British MP on BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) को लेकर छिड़ा विवाद लगातार जारी है. इस बीच ब्रिटेन के सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया है. ब्रिटिश पार्लियामेंट के एक सदस्य बॉब ब्लैकमैन (British MP) ने पीएम मोदी पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की निंदा की है और इसे अपमानजनक बताते हुए कट्टरता से जोड़ा.


उन्होंने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री एकतरफा है और इसने गोधरा ट्रेन कांड में हिंदुओं को निशाना बनाने की अनदेखी की. ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (British MP Bob Blackman) ने कश्मीर में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर भी बात की और कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना सही काम था.


ब्रिटिश सांसद ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की निंदा की


ब्रिटिश सांसद ने जोर देकर कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' ने तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दंगों को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की अनदेखी की. ब्लैकमैन 25 जनवरी को कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के 33 साल पूरे होने के अवसर पर हाउस ऑफ कॉमन्स में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. सांसद बॉब ब्लैकमैन ने भारत और कश्मीरी हिंदू समुदाय के लिए अपना समर्थन दोहराया.


गुजरात दंगों पर क्यों बोले ब्रिटिश सांसद?


ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा, "बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री बिल्कुल अपमानजनक है. इसे केवल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक घृणास्पद कार्य के रूप में देखा जा सकता है. यह गुजरात 2002 दंगों पर शुरू होता है. हिंदू तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन में आग लग गई थी, लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया कि गाड़ी में फ्यूल डाला गया था और हिंदुओं की हत्या करने की कोशिश कर रहे लोगों ने आग लगा दी थी.''


पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री


गौरतलब है कि भारत सरकार ने विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) के लिंक साझा करने वाले कई YouTube वीडियो और ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं. भारत ने डॉक्यूमेंट्री को एक प्रचार का हिस्सा बताते हुए कहा था कि इसमें निष्पक्षता का अभाव है और ये औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है. अमेरिका ने कहा था कि वह दुनिया भर में एक स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करता है.


ये भी पढ़ें:


America: पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमले का Video आया सामने, हथौड़े से मारता दिखा आरोपी