Bear Picasso: आपने इंसानों को हाथ से पेंटिंग (Painting) करते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी जानवर (Animal) को पेंटिंग करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो आज हम आपको एक जानवर को पेंटिंग करते हुए दिखाएंगे. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. दरअसल वाशिंगटन स्टेट के जू (Washington State Zoo) में एक भालू (Bear) ने अपने करतब से लोगों को चौंका दिया है. यहां भालुओं के बाड़े में पेंट बिखेर दिया गया था उसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया.
ये घटना अमेरिका के वाशिंगटन जू की है जहां पर भालुओं के एक बाड़े में पेंट बिखेरा गया था. ये पेंट इस उम्मीद से बिखेरा गया था कि जब भालू इस पेंट पर चलेंगे तो उनके पंजों के निशान मिल जाएंगे. इन पंजों की छाप वाली फोटो लेकर सामाजिक कार्यों के लिए फंड जुटाने का काम किया जाना था. लेकिन एक भालू के साथ इसका उल्टा हुआ. उसने इस पेंट से बिना ब्रश के ही पेंटिंग बनानी शुरू कर दी.
बियर पिकासो
जू के अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए जब इन लोगों ने एक भालू को उसी पेंट से जमीन पर पेंटिंग बनाते हुए देखा. ये भालू अपने चेहरा रगड़ते हुए पेंटिंग बना रहा था. चिड़ियाघर वालों ने इसे बियर पिकासो का नाम दिया है. इसका एक वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आप भी देखिए ये वीडियो
ये भी पढ़ें: Watch: बबल के अंदर इस लड़की ने ख़ूबसूरती से बनाए धुएं के गोले, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: Watch: कुत्ते को दिया तरबूज का इतना छोटा पीस, गुस्से में हो गया लाल