नीलाम हुआ खूबसूरत पर्पल-पिंक डायमंड, कीमत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 29.3 मिलियन डॉलर में बिका 'द सकूरा'
सबसे बड़ा और आकर्षक 15.81 कैरेट का द सकूरा हीरा 23 मई को हांगकांग में नीलाम हुआ. इसकी नीलामी क्रिस्टी नाम की संस्था ने की थी. जहां से ये 29.3 मिलियन डॉलर में बिका.
![नीलाम हुआ खूबसूरत पर्पल-पिंक डायमंड, कीमत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 29.3 मिलियन डॉलर में बिका 'द सकूरा' Beautiful Purple-Pink Diamond Auctioned, Price Breaks All Records, Sold 'The Sakura' for $ 29.3 Million नीलाम हुआ खूबसूरत पर्पल-पिंक डायमंड, कीमत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 29.3 मिलियन डॉलर में बिका 'द सकूरा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/76d6d7613ed6c0a6a416a0ef2048d593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुर्लभ पर्पल पिंक हीरे का नाम द सकूरा है जिसे 23 मई को हांगकांग में नीलाम किया गया है. दरअसल इतिहास में द सकूरा हीरा सबसे महंगा बिकने वाला पर्पल पिंक हीरा बन गया है. वहीं 10 प्रतिशत से कम पिंक हीरे का वजन एक कैरेट के पांचवें हिस्से से ज्यादा बताया गया है. ये फैंसी पर्पल पिंक हीरा 15.81 कैरेट का है. इसका आकार भी पर्पल पिंक हीरों में सबसे बड़ा है. 29.3 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ द सकूरा हीरा अबतक का सबसे महंगा पर्पल पिंक हीरा बन गया है और अपने वजन और दाम की वजह से इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं इस हीरे को क्रिस्टी नाम की संस्था ने नीलाम किया है. जहां क्रिस्टी ने कहा कि 'इस शानदार हीरे को 'फैंसी विविड' के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो कि पर्पल और गुलाबी रंग के साथ बेहद आकर्षक लग रहा है'. ये हीरा बेहद चमकीला और सुंदर है.
क्रिस्टी ने की द सकूरा की नीलामी
जानकारी के मुताबिक क्रिस्टी ने पहले कई सबसे बड़े और दुर्लभ गुलाबी हीरे की नीलामी की पेशकश की है. जिसमें साल 2018 में जिनेवा में बेची गई विंस्टन पिंक लेगेसी भी शामिल है, जो अभी भी किसी भी गुलाबी हीरे के लिए प्रति कैरेट नीलामी रिकॉर्ड रखती है. वहीं क्रिस्टी ने कहा कि 'इस सीजन में हम हांगकांग में 'द सकूरा डायमंड' पेश करके इस बेहतरीन परंपरा को जारी रखने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं'. ये हीरा बेहद खूबसूरत, शानदार रंग और विशाल आकार का है. इसके यही गुण इसे बाकी हीरों से अलग बनाते हैं.
ज्वैलरी विभाग के अध्यक्ष का बयान
क्रिस्टी के ज्वैलरी विभाग के अध्यक्ष विकी सेक ने बताया कि प्रकृति का ये असाधारण रूप से दुर्लभ और शानदार आश्चर्य अपने आकर्षक पर्पल पिंक रंग के माध्यम से पहचाना जाएगा. साथ ही कहा कि ये मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदरता की एक अनूठी अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है, जो निस्संदेह दुनिया भर के समझदार पारखी और संग्रहकर्ताओं के दिलों पर कब्जा करेगा.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में आज से शुरू होगा 'ड्राइव थ्रू' टीकाकरण, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की, वैश्विक टीका समाधान तलाशने पर जोर दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)