क्रिसमस से पहले ईसाई स्कूल में 17 साल की लड़की ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, कई लोगों की मौत
Wisconsin School Shooting: विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया है कि इस हमले को अंजाम देने वाली एक 17 साल की लड़की है.
Wisconsin School Shooting: अमेरिका में क्रिसमस के त्योहार से पहले बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में हुआ, जहां एक व्यक्ति ने बच्चों और शिक्षकों पर अचानक ताबड़तोड़ गोलिया दागनी शुरू कर दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हो गए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने विस्कॉन्सिन के पुलिस के हवाले से बताया है कि इस हमले को अंजाम देने वाली एक 17 साल की लड़की है.
अधिकारियों और कानून-प्रवर्तन सूत्रों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि किशोर शूटर जिसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है वह स्कूल में आई गोलीबारी की और फिर वो भी घटनास्थल पर मृत पाई गई. हमलावर ने खुदकुशी कर ली. अधिकारियों के पहुंचने तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.
एक अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जांच करने वालों का मानना है कि हमलावर ने 9mm पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि उन्हें चल रही जांच पर बात करने की इजाजत नहीं थी. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर लगे हुए होने चाहिए या नहीं. यह एक सुरक्षित स्थान है.” पुलिस ने स्कूल के आसपास की सड़कों को बंद कर दिया. स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए फेडरल एजेंट्स भी मौके पर मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है, लेकिन संदिग्ध हमलावर का परिवार कानूनी जांच सहयोग कर रहा है. पुलिस ने कहा कि हमलावर ने ऐसा क्यों किया, इस हमले के पीछे कारण क्या रही, हमें नहीं पता लेकिन जल्द हम पता लगा लेंगे.
बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर को कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. K-12 स्कूल शूटिंग डेटाबेस वेबसाइट के अनुसार, इस साल अमेरिका के स्कूलों में 322 गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं.