China - Pakistan Relations: यूएस हाउस स्पीकर (US House Speaker) नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताइवान (Taiwan) दौरे के कारण अमेरिका (US)-चीन के बीच जारी तनाव के बीच, बीजिंग (Beijing) के एक सदाबहार "दोस्त" पाकिस्तान (Pakistan) ने 'वन-चाइना' नीति के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. बुधवार को एक बयान में चीन (China) की "संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता" के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ( Pakistan Foreign Office) ने लिखा, "पाकिस्तान ताइवान जलडमरूमध्य (Taiwan Strait) में विकसित स्थिति पर गहराई से चिंतित है, जिसका क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर प्रभाव है." इसमें कहा गया है कि देश 'वन-चाइना' नीति पर कायम है और इसके प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता है.
पाकिस्तान विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है, "दुनिया एक और संकट बर्दाश्त नहीं कर सकती जिसका वैश्विक शांति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए नकारात्मक परिणाम हो."
बयान में कहा गया, “पाकिस्तान का दृढ़ विश्वास है कि अंतर-राज्य संबंध आपसी सम्मान, आंतरिक मामलों में गैर-हस्तक्षेप और संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और द्विपक्षीय समझौतों के सिद्धांतों को कायम रखते हुए मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान पर आधारित होने चाहिए.”
दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुईं पेलोसी
इस बीच नैंसी पेलोसी बुधवार को ताइवान राष्ट्रपति और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के बाद अपनी एशिया यात्रा के अगले पड़ाव की तरफ रवाना हो गईं. पेलोसी और पांच अन्य संसद सदस्य दक्षिण कोरिया के लिये रवाना हुए. एशिया की यात्रा के तहत पेलोसी का सिंगापुर, मलेशिया और जापान जाने का भी कार्यक्रम है.
ताइवान को अपना हिस्सा बताता है चीन
चीन (China) दावा करता है कि ताइवान (Taiwan) उसका हिस्सा है और वह विदेशी अधिकारियों की ताइवान यात्रा का विरोध करता है. पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने सैन्य अभ्यास (Military Exercises) किया और उनकी यात्रा को उकसाने वाली तथा देश की संप्रभुता में हस्तक्षेप करार दिया.
यह भी पढ़ें: