बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3,700 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग तक टूट गईं.


वीडियो फुटेज में जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है. विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. बेरूत में विस्फोट के फौरन बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया.






दूतावास ने कहा, ''किसी भी भारतीय समुदाय के सदस्य को किसी भी मदद की आवश्यकता हो, हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.''  हेल्पलाइन नंबर है- 01741270, 01735922, 01738418.






बेरूत पत्तन के निकट मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा. साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह धुआं उठता है और अचानक तेज विस्फोट होता है.



कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे.


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ ‘बहुत अच्छा’ कर रहा, भारत में ‘जबर्दस्त समस्या’