मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरुत बंदरगाह पर दो घातक विस्फोटों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. लेबनान की कैबिनेट ने राजधानी शहर में दो सप्ताह के लिए आपात स्थिति घोषित कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने बुधवार को मतकों के नए आंकड़ों की पुष्टि की. अब भीषण धमाके की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, जो सच में हैरान कर देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर धमाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है.


वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन व्हाइट गाउन में प्री-वेडिंग फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. तभी अचानक तेज धमाका होता है और कैमरा और आस-पास मौजूद सभीं चीजें पूरी तरह बिखर जाती हैं. वीडियो में धमाके के बाद चारो तरफ अफरातफरी के माहौल को देखा जा सकता है. इस वीडियो को माइक लेस्ली नामक एक जर्नलिस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''एक दुल्हन की शादी की तस्वीरें ली जा रही थी तभी बेरुत में विस्फोट हुआ. वह जीवित रहने वाले भाग्यशाली लोगों में से एक है.''





धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज पूर्वी मध्यसागर में 240 किलोमीटर दूर साइप्रस तक सुनाई दी. धमाके के बाद आसपास की सभी इमारतें ध्वस्त हो गईं.


प्राथमिक जानकारी से खुलासा हुआ है कि बंदरगाह पर गोदाम संख्या 12 में 2014 से संग्रहित 2,700 टन अमोनियम नाइट्रेट मंगलवार शाम को विस्फोट का कारण हो सकता है. कैबिनेट ने बंदरगाह के अधिकारियों को गिरफ्तार करने का निर्णय लिया जो इस बारे में वाकिफ थे और अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण में शामिल थे. मामले में जांच जारी है.


ये भी पढ़ें:


बेरूत धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर सेलेब्रेटीज ने किया शेयर, बताई कैसे बची जिंदगी


कोरोना वायरस पर झूठी खबर शेयर करना ट्रंप को पड़ा भारी, फेसबुक ने कर दिया डिलीट