Belgian Couple Left Child: इजरायल के एयरपोर्ट पर एक कपल ने अपने बच्चे को चेक-इन कांउटर पर ही छोड़ने का फैसला कर लिया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह का अजीबोगरीब फैसला कपल ने इसलिए लिया क्योंकि वो बच्चे के लिए अलग से प्लेन का टिकट नहीं लेना चाहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना इजरायल के रायनियर एयर डेस्क पर तेल अवीव बेन-गुरियन एयरपोर्ट पर घटी.


कपल के पास बच्चे का टिकट नहीं था और माता-पिता बच्चे के बिना ही फ्लाइट में सवार हो गए. स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार, ये जोड़ी बेल्जियम के पासपोर्ट पर ब्रसेल्स की यात्रा कर रही थी, तब उन्हें पता चला कि उन्हें बच्चे के टिकट के लिए अलग से पेमेंट करना पड़ेगा. रायनियर एयर ने कहा कि कपल ने पहले से बच्चे का टिकट नहीं खरीदा था. 


बच्चे को डेस्क के पास छोड़ दिया


एयरपोर्ट के स्टाफ के मुताबिक, उन्होंने अपने बच्चे को डेस्क के पास बेबी स्ट्रॉलर में छोड़ दिया और पासपोर्ट कंट्रोलर की ओर बढ़ गए. एयरलाइन ने CNN को दिए एक बयान में कहा, "चेक - बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एजेंट ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी से संपर्क किया, जिसने इन यात्रियों को वापस बुलाया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की.   


पहले से एयरपोर्ट लेट पहुंचा था


इस बीच, इज़राइल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने एक बयान में कहा कि ये शादी-शुदा जोड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर भी देरी से पहुंचा. उस समय तक एयरपोर्ट पर चेक-इन भी बंद हो चुका था. हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था. बच्चा अपने माता-पिता के साथ था. बेल्जियम के इस जोड़े की हरकत एयरपोर्ट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. बच्चे की उम्र का पता नहीं चल सका है. 


ये भी पढ़ें:Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान में करेंसी का बुरा हाल, क्या नोटबंदी के बाद और पिटा पाकिस्तानी रुपया?