(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना काल: बेल्जियम में मां-बेटी ने मैकडोनाल्ड की सेवा उठाने के लिए निकाला अनोखा 'जुगाड़'
दुनिया में शौकीन लोगों के लिए संकट काल बहुत मायने नहीं रखता. बेल्जियम में मां-बेटी ने बाहर खाने के लिए अनोखा तरीका निकाला.
कोरोना काल में मां-बेटी को मैकडोनाल्ड से खाने की ऐसी चाहत पैदा हुई कि उन्होंने कार्ड बोर्ड को ही गाड़ी बना लिया. गनीमत ये रही कि दोनों का अनोखा तरीका कामयाब हो गया. दरअसल फास्ट फूड चेन ने ग्राहकों के लिए ड्राइव थ्रू सर्विंग खोल रखी है. बेल्जियम की दोनों मां-बेटी के पास बाहर जाने के लिए गाड़ी नहीं थी. ऐसे में उन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए अनोखा तरीका निकाला.
बाहर खाने का ऐसा शौक, देखकर रह जाएंगे दंग
कोरोना वायरस की मार बाहर जाकर खाने के शौकीन लोगों पर भी पड़ रही है. लॉकडाउन के कारण भीड़भाड़ वाली सभी जगहें बंद हैं. रेस्टोरेंट बंद होने की वजह से लोग बाहर जाकर खाना मिस कर रहे हैं. ऐसे में फूड चेन मैकडोनाल्ड ग्राहकों के लिए एक विकल्प लेकर आया है. उसने ड्राइव थ्रू सर्विंग के जरिए लोगों को गाड़ी के अंदर बठे-बैठे ऑर्डर करने की सुविधा दी है. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बेल्जियम में अनोखा नजारा देखने को मिला.
मां-बेटी ने कार्ड बोर्ड से गाड़ी नुमा ढांचा बनाया
एक मां और उसकी 16 वर्षीय बेटी ने ड्राइव थ्रू से खाना लेने के लिए एक तरकीब निकाली. अपने पास गाड़ी ना होने पर उन्होंने मिलकर एक कार्ड बोर्ड से गाड़ी का ढांचा तैयार किया. उसके बाद कार्ड बोर्ड के जरिए बनी गाड़ी नुमा ढांचे पर कोवड-19 की लाइसेंस प्लेट लगा दी. फिर दोनों मां-बेटी मैकडोनाल्ड के ड्राइव थ्रू से खाना लेने निकल पड़ीं. गनीमत ये रही कि दोनों का अनोखा तरीका काम कर गया. कार्ड बोर्ड से बनी गाड़ी के साथ उन्हें मैकडोनाल्ड के ड्राइव थ्रू से खाना मिल गया. अपने उपाय की कामयाबी पर दोनों काफी खुश नजर आईं.
मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु में शराब की दुकानों को बंद करने का दिया आदेश, ऑनलाइन बिक्री की छूट
लॉकडाउन का असर: देश में फ्यूल की मांग 46% हुई कम, 2007 के बाद सबसे कम खपत