बेल्जियम के कानून मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कानून मंत्री क्वेन गेंज कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान मास्क के फंदे में कानून मंत्री खुद फंस गए. जिससे थोड़ी देर के लिए उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा.
मास्क के अंदर फंसे बेल्जियम के मंत्री !
वीडियो में मंत्री क्वेन गेंज को मास्क पहनने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. कभी मास्क को गेंज सिर पर पहनते हैं तो तो कभी आंखों को मास्क से छिपा लेते हैं. मगर कई बार के लगातार प्रयास के बावजूद कानून मंत्री मास्क पहनने में सफल नहीं हो सके. कानून मंत्री का मास्क पहनने का अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनकी इस अदा पर खूब मजा ले रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने व्यंग्य किया कि कानून मंत्री मास्क के साथ बहुत नाइंसाफी कर रहे हैं.
मंत्री का प्रयास लोगों के लिए बना मजाक
महामारी के दौर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है. जनता को जागरुक करने के लिए दुनिया भर के नेता खुद मास्क पहन कर प्रेरित कर रहे हैं. कानून मंत्री ने भी लोगों को प्रेरित करने के लिए मास्क पहनना चाहा लेकिन उनका ये प्रयास मजाक बन गया.
दिल्ली: कापसहेड़ा स्थित एक इमारत में 17 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, कुल 58 लोग संक्रमित
कोरोना के बीच भारत में आया अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला, असम में 2500 सूअरों की मौत