बेल्जियम की बजट मंत्री सोफी विल्मस को देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं.
इस आशय की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की.
हालांकि 44 वर्षीय विल्मस को अभी किंग फिलिप द्वारा अपने पद का शपथ ग्रहण करना है. आशा की जा रही है कि रविवार को सुबह ही इस आशय की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि मिशेल एक दिसंबर से यूरोपीयन काउंसिल के प्रमुख का पद संभालने वाले हैं, इसलिए देश में नए प्रधानमंत्री की जरुरत पड़ी है.
बेल्जियम को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री
एजेंसी
Updated at:
27 Oct 2019 11:32 AM (IST)
बेल्जियम की बजट मंत्री सोफी विल्मस को देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -