Benjamin Netanyahu Remark: यूएन के मंच से ही नेतन्याहू ने लेबनान को ललकारा, कहा- किसी भी हाल में हमले नहीं रोकूंगा
Benjamin Netanyahu News: इजरायल इस वक्त दोहरे जंग में है. एक तरफ वो बीते 1 साल से हमास के खिलाफ युद्ध कर रहा है उसके बाद अब लेबनान के ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ लड़ाई कर रहा है.
Israel-Lebanon Conflict: इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध की शुरुआत लगभग हो चुकी है. इस कड़ी में इजरायली सेना लगातार लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया. जिसमें वो ईरान, हिजबुल्लाह और हमास पर काफी अटैकिंग नजर आए. उन्होंने यूएन के मंच से ही लेबनान को ललकारते हुए कहा कि वो किसी भी हाल में इजरायल की तरफ से किए जा रहे हमले को रोकने वाले नहीं है.
इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ शब्दों ने कहा कि ईरान और लेबनान में ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां उनकी सेना नहीं पहुंच सकती है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो संयुक्त राष्ट्र महासभा में आने के मूड में नहीं थे. मेरा देश इस वक्त खुद को बचाने के लिए लड़ रहा है. लेकिन जब मुझे पता चला कि कई लोगों ने इस मंच से मेरे देश के खिलाफ बयानबाजी की तो मैंने यहां आने का फैसला किया और उनका सामना करना चाहा और तो और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने का विचार किया.
मेरा देश युद्ध नहीं शांति चाहता है- नेतन्याहू
नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं शांति चाहता है. उन्होंने देश के मौजूदा स्थिति के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर आप हम पर हमला करेंगे, तो हम आप पर हमला करेंगे। अपने संबोधन के दौरान इजरायली पीएम में युद्ध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे सेना ने हमास के 90 फीसदी रॉकेट खत्म कर दिए हैं. उनके आधे से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं. इसके अलावा IDF हिजबुल्ला पर पूरी ताकत से हमला कर रहा है और जब तक वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो जाते हैं तब तक वो हमला करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: मुफ्ती तारिक मसूद की उड़ा दी जाएगी गर्दन! गुस्साई पाकिस्तानी आवाम ने कर दी मांग, देखें वायरल वीडियो