Israel Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू का दावा- हमारी सेना गाजा में हमास को खत्म करने के करीब पहुंची
Benjamin Netanyahu Statement on Hamas: बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि हमास अब खत्म होने वाला है.
![Israel Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू का दावा- हमारी सेना गाजा में हमास को खत्म करने के करीब पहुंची Benjamin Netanyahu claims Israel in'final stage of eliminating Hamas in Gaza Israel Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू का दावा- हमारी सेना गाजा में हमास को खत्म करने के करीब पहुंची](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/5f38d51104bd1aec27d7f4b6b5c835141667388326760575_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benjamin Netanyahu Statement on Hamas: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो गाजा पट्टी में हमास को खत्म करने के "अंतिम चरण" में पहुंच गए हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा कॉलेज के कैडेटों के साथ एक बैठक सोमवार को हुई जिसमें उन्होंने कहा, "हम हमास को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
नेतन्याहू ने एक दिन पहले गाजा डिवीजन का दौरा किया था और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना के वरिष्ठ कमांड के साथ एक सुरक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने अनुमान लगाया कि लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. बैठक में रफा में हमास पर सैन्य दबाव जारी रखने पर जोर दिया गया.
सोमवार को, इजरायली रक्षा बलों ने पूर्वी खान यूनिस से नागरिकों को बड़े पैमाने पर निकालने का आदेश दिया. इससे यह संकेत मिलता है कि सेना जल्द ही दक्षिणी गाजा शहर में अपने हमले फिर से शुरू कर सकती है. इस इलाके में हमास के सशस्त्र बल संगठित होकर इजरायल से लड़ रहे हैं.
इजरायल ने अप्रैल की शुरुआत में खान यूनिस में बड़े पैमाने पर हमला किया था और उसके बाद अपने अधिकांश बलों को वापस बुला लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)