(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel New Prime Minister: बेंजामिन नेतन्याहू ने ली इजराइल के पीएम पद की शपथ, छठी बार बनाई सरकार
Israel News : इजरायल में एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहे बेंजामिन नेतन्याहू ने अरब के साथ चल रहे विवाद पर कहा है कि इस युद्ध को खत्म करना उनकी प्राथमिकता है.
Israel New Prime Minister: दक्षिणपंथी नेता बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार(29 दिसंबर) को इस पद के लिए शपथ लिया है. उन्होंने छठी बार अपनी सरकार इजरायल में बनाई है. उनकी सत्ता में दोबारा वापसी उनकी ताकत को बताता है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की भी उनसे अच्छी दोस्ती है. प्रधानमंत्री मोदी नेतन्याहू के पीएम रहते हुए इजरायल का दौरा भी किया है. प्रधानमंत्री के शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा कि उनका पूरा जोर अरब- इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर रहेगा.
उन्होंने प्रोटोकॉल से इतर जाकर पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया था. उन्होंने उस दिन को ऐतिहासिक भी बताया था. 73 साल के नेतन्याहू पहली बार साल 1996 में प्रधानमंत्री बने थे.
क्या है उनका प्रमुख काम
सत्ता में उनकी वापसी से फिलिस्तीन समर्थकों का दिल टूट गया है. बेंजामिन नेतन्याहू साल 2009 से 2021 तक प्रधानमंत्री रहे हैं.उन्होंने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना उनके प्रमुख कामों में से एक है. इसके अलावा वह इजरायल की सैन्य क्षमता का निर्माण भी वह करना चाहते हैं. उनकी सरकार इजरायल के इतिहास की अब तक की सबसे दक्षिणपंथी और धार्मिक मानी जाती है.
🇮🇱🇮🇱🇮🇱 pic.twitter.com/woeI4sOxBk
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) December 29, 2022
कहां जन्मे हैं नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू की मां इजरायल की रहने वाली हैं जबकि उनके पिता पोलैंड के निवासी हैं. बेंजामिन का जन्म साल 1949 में जाफा में हुआ था. उनका बचपन यरूशलेम में बीता है. वह पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए थे. नेतन्याहू 1967 में इजरायल की सेना में शामिल हुए थे और फौरन ही एलीट कमांडो बन गए थे. 1973 में अरब-इजरायल युद्ध के दौरान वह कैप्टन के भूमिका में थे. 1982 में नेतन्याहू अमेरिका में इजरायली दूतावास के उप राजदूत के रूप में भी काम किया है.