बर्लिन: जर्मनी की राजधानी बर्लिन में ट्रक हमला करने वाले हमलावर अनीस आमरी का साथी होने के संदेह में पकड़े गए 40 साल के ट्यूनीशियाई नागरिक को छोड़ दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता फ्राउके कोहलर ने कहा कि जांच में पता चला है कि कल पकड़ा गया व्यक्ति अनीस का संदिग्ध संपर्क सूत्र नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में उसको हिरासत से रिहा कर दिया गया है.’’
बीते 19 दिसंबर को बर्लिन के क्रिसमस बाजार में एक हमलावर ने एक ट्रक घुसा दिया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के संदिग्ध अनीस आमरी को पुलिस ने मार गिराया था. प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि आमरी ने हमले को अंजाम देने से पहले अपने एक संपर्क सूत्र को मोबाइल फोन पर वायस मैसेज एवं तस्वीर भेजी थी, लेकिन वह संपर्क सूत्र यह व्यक्ति नहीं है.
कोहलर ने कहा, ‘‘इस हमले में शामिल लोगों और संदिग्धों का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है.’’ उन्होंने कहा कि बर्लिन हमले के चार दिन बाद आमरी ने जो वीडियो जारी किया था वह वास्तविक पाया गया है.
जर्मनी: ट्रक हमले के मामले में गिरफ्तार किए गए ट्यूनीशियाई संदिग्ध को छोड़ा गया
एजेंसी
Updated at:
30 Dec 2016 09:17 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -