World's Richest Man: एलन मस्क को पछाड़ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने फ्रांसीसी व्यापारी बेयरनार आर्नो की बेटी अब फ्रांस के लग्जरी फैशन हाउस डीओर को चलाएंगी. दरअसल, बेयरनार आर्नो की बड़ी बेटी डेल्फीन आर्नो डीओर की प्रमुख बन गई हैं. जानकारी के मुताबिक, बेयरनार आर्नो ने अपने मैनेजमेंट में भारी फेरबदल किया है. जिस वजह से डेल्फीन को डीओर का प्रमुख बनाया गया है. बेयरनार आर्नो के पांच अन्य बेटों को भी मैनेजमेंट में शीर्ष जिम्मेदारियां दी गई हैं.
गौरतलब है कि दिसंबर में अपनी 171 अरब डॉलर की संपत्ति के दम पर बेयरनार आर्नो दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे. इससे पहले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हुआ करते थे लेकिन फ्रांसीसी व्यापारी ने उन्हें संपत्ति के मामले से पीछे छोड़ दिया.
बड़ी बेटी पर बेहद भरोसा करते हैं बेयरनार
बेयरनार आर्नो की बड़ी बेटी की बात करें तो 47 वर्षीय डेल्फीन 2013 से ही लूई वितॉन की डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट रही हैं और अब वो पिएत्रो बेक्केरी की जगह लेंगी. इसके साथ ही पिएत्रो लूई वितॉन में माइकल बर्क की जगह लेंगे. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का कहना है कि हाल के समय में लूई वितॉन के रिकॉर्ड सेल्स में उनकी बेटी का बड़ा योगदान रहा है. उम्मीद है कि डीओर प्रमुख बनने के बाद वो नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी.
बता दें कि साल 2001 से 2013 के बीच डेल्फीन डीओर की कार्यकारी कमेटी का हिस्सा रही थीं. इस दौरान वे डिप्टी जनरल डायरेक्टर के पद पर थीं. उन्होंने अपना प्रोफेशनल करियर मैकंजी के साथ शुरू किया था. वहां उन्होंने दो साल तक कंसल्टेंट के रूप में काम किया था. इसके बाद उन्होंने डिजाइनर ज्यां गैलियानो की कंपनी में काम किया, जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय फैशन का पहला अनुभव हासिल हुआ.
कौन हैं बेयरनार आर्नो?
बेयरनार आर्नो एक फ्रांसीसी व्यवसायी हैं जो एलवीएमएच समूह के अध्यक्ष हैं. इस समूह के पास सत्तर से ज्यादा कंपनियां हैं जो दुनियाभर में लग्जरी उत्पाद बेचती हैं. इनमें लग्जरी कपड़े बेचने वाली कंपनियां लुइ विटन और फेंडी से लेकर मेकअप प्रोडक्ट बेचने वाली फेंटी ब्यूटी और वाइन बेचने वाली कंपनी डॉम पेरिग्नोन आदि शामिल हैं. ये वो कंपनियां हैं जो दुनियाभर में सबसे महंगे लग्जरी उत्पादों को बेचने के लिए जानी जाती हैं.
यही नहीं, ये वो कंपनियां भी हैं जहां मार्क जैकब्स से लेकर वर्जिल अब्लोह, राफ सिम्सन्स और फीबी फिलो जैसे दुनिया के नामचीन डिजाइनर्स ने नाम कमाया है. बेयरनार आर्नो इससे पहले 2019 में चर्चा का विषय बने थे जब उन्होंने चर्चित अमेरिकी ज्वेलरी ब्रांड टिफनी को खरीदा था. उस वक्त आर्नो की कुल संपत्ति 106.9 अरब अमेरिकी डॉलर थी जो अब बढ़कर 170 अरब अमेरिकी डॉलर के पार चली गई है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 'मार गिराया रूस का Su-25 लड़ाकू विमान और Orlan-10 ड्रोन', यूक्रेन का दावा