US Presidential Election 2020: बर्नी सैंडर्स ने किया राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन की दावेदारी का समर्थन, वेबकास्ट में दिखे साथ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर 2020 को होने वाला है.सैंडर्स ने 8 अप्रैल को दावेदारी की वापसी का ऐलान किया था.
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने सोमवार को घोषणा की कि वह राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन की दावेदारी का समर्थन करते हैं. सैंडर्स ने सभी अमेरिकी लोगों से अपील की और कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन करें. सोमवार को अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स और राष्ट्रपति पद के दावेदार और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन एक वेबकास्ट में साथ दिखे.
बरनी सैंडर्स ने कहा कि आज मैं अमेरिका के लोगों से, हर डेमोक्रेट से, और हर स्वतंत्र नागरिक से आपकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए कह रहा हूं. सैंडर्स ने कहा कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन का समर्थन करता हूं और इसके लिए सभी से अपील भी करता हूं. सैंडर्स ने मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को पराजित करें जिसे मैं अमेरिकी इतिहास का सबसे ‘डेंजरस राष्ट्रपति’ मानता हूं.
ग़ौरतलब है कि सैंडर्स का यह बयान अपनी दावेदारी को कैंसिल करने के कुछ दिनों बाद ही आया है. बिडेन ने सैंडर्स को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें अभियान के दौरान और बाद में अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी की आवश्यकता होगी. वहीं पूर्व उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बिडेन ने कहा कि मुझे न सिर्फ़ अभियान के दौरान बल्कि जीत के बाद भी शासन के दौरान भी आपकी ज़रूरत है. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर 2020 को होने वाला है.
ग़ौरतलब है कि बर्नी सैंडर्स ने 8 अप्रैल को अपनी दावेदारी वापस लेने का ऐलान किया था. उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि आज मैं अपना चुनावी अभियान खत्म कर रहा हूं. अभियान भले खत्म हो गया हो लेकिन न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा. अब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन के बीच मुक़ाबला होगा.