नई दिल्ली: भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो डामचो दोर्जी आज यहां तीन दिन की यात्रा पर पहुंचेंगे. इस दौरान दोनों पक्ष रणनीतिक सहयोग को और बढ़ाने के रास्ते तलाशने समेत विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
उनकी यह यात्रा सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, विदेश सचिव विजय गोखले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल की भूटान की यात्रा करने के एक पखवाड़े बाद हो रही है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोर्जी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. साथ ही कई अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.
इस महीने के शुरू में, जनरल रावत, डोवाल और गोखले अचानक भूटान की यात्रा पर गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भूटानी सरकार के शीर्ष अधिकारियों से डोकलाम पर व्यापक चर्चा की थी. सरकार के सूत्रों ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी थी.
सूत्रों ने बताया था कि दोनों पक्षों ने डोकलाम में चीन की तरफ से सैन्य आधारभूत ढांचे को बढ़ाने पर चर्चा की थी. यह यात्रा छह और सात फरवरी के बीच हुई थी.
डोकलाम गतिरोध के बाद जनरल रावत, डोवाल और गोखले की भूटान यात्रा भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा थी. भारत और भूटान दोनों ने इस यात्रा पर पर्दा डाले रखा.
पिछले साल 16 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम में 73 दिन तक गतिरोध रहा था, क्योंकि भारतीय पक्ष ने चीनी सेना की तरफ से विवादित डोकलाम त्रिकोण पर सड़क बनाने के काम को रूकवा दिया था. भूटान और चीन के डोकलाम पर विवाद है. यह गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हुआ था.