Monkeypox In America: दुनिया में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका (America) अभी से इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, बाइडेन प्रशासन (Biden administration) आने वाले दिनों में मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency) घोषित कर सकता है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक इस राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन द्वारा इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है. अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. 


हालांकि बाइडेन प्रशासन द्वारा मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के खबरों को लेकर व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस समय इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन के अधिकारियों ने मंकीपॉक्स को अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने को लेकर कई दिनों तक इस बात पर चर्चा की है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि सामान्य आबादी के लिहाज से मंकीपॉक्स का जोखिम कम है. 


न्यूयॉर्क मंकीपॉक्स का एपिक सेंटर बना


बता दें कि कहीं भी इस प्रकार की घोषणा के बारे में बातचीत तब होती है, जब वायरस पूरे देश में फैल रहा हो. अमेरिका में मंकीपॉक्स के लगभग 3,600 मामले सामने आए हैं. न्यूयॉर्क शहर मंकीपॉक्स का एपिक सेंटर बना हुआ है, ज्यादातर मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में पाए गए हैं. 


आपको बता दें कि मंकीपॉक्स को लेकर बाइडेन प्रशसान के सुस्त रवैये को लेकर उनकी आलोचना भी होती रही है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बीमारी की रोकथाम और और फैलने से रोकने के लिए बाइडेन प्रशासन के कदम को नाकाफी बताया है. उन्हें डर है कि अगर जल्द ही कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ये बीमारी कोरोना वायरस की तरह महामारी का रूप ले लेगी.


इसे भी पढ़ेंः-


Baghdad Protest: श्रीलंका के बाद प्रदर्शनकारियों ने इराकी संसद भवन पर किया कब्जा, PM मुस्तफा ने की शांति की अपील


Monkeypox Guidelines: 21 दिन का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखने की सलाह - मंकीपॉक्स के लिए सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश