अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि भारत-यूएस के रिश्ते बेहद अहम हैं. वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने यह जानकारी दी है. अगले हफ्ते बाइडेन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के बीच होने वाली 2+2 वार्ता को लेकर प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि राष्ट्रपति मानते हैं कि  इससे भारत और अमेरिका का काम इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में और बढ़ेगा.


प्रेस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन मानते हैं कि हमारी भारत के साथ साझेदारी दुनिया में बेहद जरूरी है. जैसा कि आप जानते हैं कि मार्च में राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य क्वॉड नेताओं से मुलाकात की थी. वह मानते हैं कि इस 2+2 के जरिए सेक्रेटरी ब्लिंकन और सेक्रेटरी ऑस्टिन हमारा काम भारत के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और दुनिया के आसपास बढ़ाएंगे.' 


11 अप्रैल को सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस लॉयड जे ऑस्टिन III भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ पेंटागन में मुलाकात करेंगे. रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्षों से 2+2 वार्ता करेंगे. 


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा,हमें यह भी लगता है कि दोनों पक्ष यूक्रेन के खिलाफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के क्रूर युद्ध के परिणामों और ऊर्जा एवं खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों जैसे मुद्दों से निपटने के लिए करीबी समन्वय जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वार्ता में यकीनन कई विषयों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इन मुद्दों पर प्रमुखता से बात होगी.


इस बीच, सांसद मार्क ग्रीन ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से मुलाकात की. ग्रीन ने ट्वीट किया, इस सप्ताह अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से मुलाकात की. हमारे देशों के बीच मजबूत साझेदारी महत्वपूर्ण है.


ये भी पढ़ें-


रेलवे ने आज 163 ट्रेनों को किया कैंसिल, 17 डायवर्ट, यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट


RBI Update: जानें क्यों आरबीआई ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर लगाया पेनल्टी