US Offered Vaccine: जो बाइडेन बोले, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कोरोना वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन...
Joe Biden Offered COVID Vaccine: राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच राजनयिक गतिरोध को खत्म करके समाधानों की तलाश की.
![US Offered Vaccine: जो बाइडेन बोले, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कोरोना वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन... Biden says US has offered North Korea Covid vaccines but 'got no response' US Offered Vaccine: जो बाइडेन बोले, अमेरिका ने उत्तर कोरिया को कोरोना वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/1901310faef34664482f209843a90096_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joe Biden Offered COVID Vaccine to North Korea: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर कोरिया को कोविड वैक्सीन की पेशकश की, लेकिन उत्तर कोरिया ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया में कोविड महामारी की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक संयुक्त प्रेस के दौरान बताया कि उन्होंने उत्तर कोरिया में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोविड वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन उत्तर कोरिया ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
आपको बता दें कि पहले से ही बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि वाशिंगटन नॉर्थ कोरिया के साथ कूटनीति के लिए तैयार है. इतना ही नहीं अमेरिका उत्तर कोरिया में आई कोविड महामारी के गंभीर रूप को देखते हुए इस पर मदद करने के लिए भी तैयार है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच राजनयिक गतिरोध को खत्म करके समाधानों की तलाश करने का फैसला लिया. दरअसल बाइडन उत्तर कोरिया की मदद के लिए इसलिए तैयार हैं क्योंकि वो इस बात को लेकर चिंतित हैं कि किम जोंग-उन नए परमाणु परीक्षण कर सकते हैं.
#BREAKING Biden says US has offered North Korea Covid vaccines but 'got no response' pic.twitter.com/DFr0Qj2Oks
— AFP News Agency (@AFP) May 21, 2022
वहीं उत्तर कोरिया में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तानाशाह किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की स्थिति को 'भीषण तबाही' करार दिया है. पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया में हजारों लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं इस दौरान 25 लोगों की मौत भी हुई थी. इसके बाद भी उत्तर कोरिया का स्वास्थ्य विभाग उन मौतों को कोविड से होने वाली मौतों के तौर पर नहीं मान रहा है. वहीं दूसरी तरफ, उत्तर कोरिया में अस्पतालों की स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब है. इस लिहाजा लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Terror Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)