वॉशिंगटन: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने मुस्लिम अमेरिकियों से देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात देने के लिए उनका साथ देने की अपील की. राष्ट्रपति चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को लामबंद करने के लिए आयोजित एक ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में उन्होंने यह अपील की.
बाइडेन ने कहा, ‘‘मैं आपका वोट सिर्फ इसलिए नहीं हासिल करना चाहता हूं कि वह (ट्रंप) राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं हैं, बल्कि मैं आपके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपकी आवाज निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल हो सके, क्योंकि हम देश के पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहे हैं.’’
मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध के फैसले को बताया गलत
बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन द्वारा मुख्य रूप से कई मुस्लिम देशों के यात्रियों पर प्रतिबंध के फैसले को ‘घृणित’ बताते हुए इसे पलटने की प्रतिज्ञा को दोहराया. बाइडेन ने कहा, ‘‘मुस्लिम अमेरिकियों की बातें हमारे समुदाय और हमारे देश के लिए महत्व रखती है. हम सभी जानते हैं कि आपकी आवाज को हमेशा पहचान नहीं दी गई और न ही उसे प्रतिनिधित्व दिया गया.'
पुएर्तो रिको में पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीत चुके हैं जो बाइडेन
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन ने पुएर्तो रिको में पार्टी का प्राइमरी चुनाव कुछ दिन पहले ही जीत लिया है. प्राइमरी चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की पहली सीढ़ी के रूप में माना जाता है. विभिन्न राज्यों में प्राइमरी चुनाव के जरिए पार्टियां अपने प्रबल दावेदार का पता लगाती हैं. बाइडेन का मुकाबला सात अन्य उम्मीदवारों से था, लेकिन सभी ने खुद को पहले ही इस दौड़ से बाहर कर लिया है. पुएर्तो रिको के निवासी अमेरिकी नागरिक होते हैं लेकिन वे आम चुनाव में मतदान नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें-