Joe Biden Attack On Pakistan: बाइडेन के वार से पाकिस्तान में कोहराम! इमरान के जवाब से गुस्से में आईं मरियम नवाज, बोलीं- धिक्कार है
Biden Attack on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि देश के पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं.
Biden Attack on Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) के परमाणु हथियारों (Nuclear Program) पर बयान से पाकिस्तान (Pkistan) की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है. पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर बाइडेन की साफ टिप्पणी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) से पूछा कि उन्होंने यह बयान किस आधार पर दिया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा, क्या बाइडन की टिप्पणी आयातित सरकार की विदेश नीति की पूरी विफलता- अमेरिका के साथ ताल्लुकातों की बहाली के दावों को दिखाता है? क्या ये है ताल्लुकातों की बहाली? इस सरकार ने अक्षमता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पीटीआई नेता इमरान खान का जवाब में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने भी ट्वीट कर दिया.
मरियम का पूर्व पीएम को जवाब
मरियम नवाज ने इमरान खान के ट्वीट के जवाब में लिखा- "क्या आपके पास शर्म बची है? आपको अपनी क्षुद्र राजनीति को एक तरफ रखकर एक पाकिस्तानी की तरह जवाब देना चाहिए. इसके बजाय, आप अपने ही देश पर हमला कर रहे हैं. इस तरह का छोटे माइंड वाला कट्टर शख्स कभी नहीं देखा. धिक्कार है." वहीं, दूसरी तरफ नवाज शरीफ ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र है जो अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करते हुए अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. हमारा परमाणु कार्यक्रम किसी भी तरह से किसी भी देश के लिए खतरा नहीं है."
बाइडेन ने पाकिस्तान को बताया खतरनाक देश
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) ने कहा था कि पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया के सबसे खतरनाक देशों (Dangerous Nation) में से एक है, क्योंकि देश के पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं. बाइडेन ने कहा, मैं वास्तव में यह मानता हूं. दुनिया हमें देख रही है. यह कोई मजाक नहीं है. यहां तक कि हमारे दुश्मन भी हमें यह पता लगाने के लिए देख रहे हैं कि हम इसे कैसे समझते हैं और हम क्या करते हैं. बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका में दुनिया को उस स्थान पर ले जाने की क्षमता है, जो पहले कभी नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः
MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद