वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में बेहद नई चीज मिली है, जो हम सब के लिए बेहद खतरनाक है. दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक ब्लैक होल के बारे में पता लगाया है. जिसकी दिशा पृथ्वी की तरफ है. खास बात यह है कि इस ब्लैक होल से निकलने वाली किरणें धरती तक पहुंच रहीं हैं जो पृथ्वीवासियों के लिए बेहद खतरनाक है. ब्लैक होल का अचानक पृथ्वी की तरफ मुड़ना हैरान करने वाला है. वैज्ञानिक इस बात से परेशान हैं कि अचानक यह कैसे हो सकता है. 


वैज्ञानिकों का दावा है कि ये ब्लैक होल हमसे 657 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं. हालांकि इससे निकलने वाला रेडिएशन पृथ्वी तक पहुंच रहा है. बता दें कि यह विशालकाय ब्लैक होल इतना बड़ा है कि इसमें हमारे कई सूरज समा जाएं. ऐसे में वैज्ञानिकों के लिए बड़ा सिरदर्द है. वैज्ञानिकों के लिए यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर अंतरिक्ष में यह घटना कैसे हुई. दरअसल, ऐसी घटना ऐसा पहले कभी नहीं हुई. इसके साथ ही वैज्ञानिकों के पास ब्‍लैकहोल से जुड़ी जानकारी का आभाव भी है. ऐसे में इस मुसीबत से पार पाना आसान नहीं होगा. 


ऐसे बदली होगी ब्लैकहोल की दिशा 


अनुमान हैं कि इस घटना के पीछे एक गैलेक्सी का दूसरे गैलेक्सी से टकराना एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है. अब इनके टकराने के बाद ब्लैकहोल की दिशा बदली है या कोई और वजह रही है यह रिसर्च का विषय है. ये गैलेक्सी हमसे 657 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित हैं. इसका नाम है PBC J2333.9-2343. जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रकाश वर्ष में लगभग 94.6 खरब किलोमीटर होते हैं. हालांकि यह दूरी अंतरिक्ष की दुनिया में बहुत मायने नहीं रखती.  


ब्लैक होल्स एक अनसुलझा रहस्य है 


आइंस्टीन की जनरल रिलेटिविटी थ्योरी के अनुसार ब्लैक होल के अंदर से प्रकाश भी नहीं निकल सकता. इसलिए ब्लैक होल्स को प्रकृति की सबसे हिंसात्मक प्रक्रिया कहते हैं. ये गैस, धूल, तारे, ग्रह, प्रकाश कुछ भी खा सकते हैं. इसके बावजूद भी इनकी भूख शांत नहीं होती. ब्लैक होल्स की शुरुआत कहां से होती है. इस बात का खुलासा आज तक नहीं चल पाया है. वैज्ञानिक इस रहस्य को सुलझाने के लिए वर्षों से कमा कर रहे हैं लेकिन सफलता अब तक हाथ नहीं लगी है. 


ये भी पढ़ें : Biolab Virus Leak: क्या चीन के बायोलैब में बन रहे महाविनाशक वायरस! वैज्ञानिकों की चेतावनी ने सबको डराया, कोरोना से भी बड़ा खतरा