Earthquake In Iran: ईरान की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज से कांप उठी. भूकंप के झटके मंगलवार (21 फरवरी) को सुबह 6 बजकर पांच मिनट पर महसूस किए गए हैं. ईरान के दक्षिणी तट पर बंदरगाह शहर और होर्मोज़गन प्रांत की राजधानी बंदर अब्बास के उत्तर पश्चिमी हिस्से में आया. भूकंप के झटके आने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. कई लोग अपने घर से बाहर निकल पड़े. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है. भूकंप में फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


इससे पहले 28 जनवरी को भी ईरान में भूकंप के तेज झटके आए थे. उत्तर पश्चिमी ईरान के खोय शहर में (Earthquake in Khoy City) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान भूकंप में 7 लोगों की जान गई थी, जबकि 440 लोग जख्मी बताए गए थे.