Big Mistake in China: चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई के लोग पिछले 2 महीने से घरों में कैद हैं. कोरोना ने यहां इतना खतरनाक रूप ले लिया है कि सब कुछ ठप हो चुका है, आम आदमी से लेकर प्रशासन तक परेशान हैं. परेशानी इस स्तर तक पहुंच गई है कि यहां जिंदा शख्स को भी मृत घोषित करते हुए उसे मुर्दाघर भेज दिया गया. मुर्दाघर में जब स्टाफ लाश को निकालने लगा तो पता चला कि वह जिंदा है. अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.


वीडियो भी वायरल


इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बताया गया है कि मामला रविवार का है. यहां पुटुओ जिले के शंघाई शिनचांगझेंग कल्याण अस्पताल के बाहर मुर्दाघर के 2 कर्मचारी ऐम्बुलेंस से एक डेडबॉडी को निकाल रहे हैं. पीले कपड़े में लिपटे इस शव को जब वह आगे से पकड़ते हैं उन्हें कुछ अहसास होता है. एक स्टाफ कहता है कि यह आदमी जिंदा है. इसके बाद दूसरा स्टाफ भी चेक करता है. इसके बाद सभी स्टाफ मिलकर आपस में बात करते हैं और फिर उसे बाहर निकाला जाता है और अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग की हालत स्थिर है.



केयर सेंटर ने मांगी माफी    


लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुटुओ के सिविल अफेयर्स ब्यूरो ने इस गड़बड़ी की पुष्टि की है और जांच के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है. अफसरों का कहना है कि जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद उस केयर सेंटर ने माफी मांगी है, जिसने बुजुर्ग को मृत बताते हुए उसे मुरदाघर भिजवा दिया था.


ये भी पढ़ें


Russia Ukraine War: ब्लैक सी में रूस को एक और झटका, यूक्रेन का दावा- मिसाइल हमलों से नष्ट किए 2 गश्ती जहाज


Russia Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र ने कहा- युद्ध में अब तक यूक्रेन के 3 हजार से अधिक नागरिक मारे गए