नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर ये आई है कि 29 अप्रैल तक दुनिया खत्म हो जाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर कई लोगों ने कहा कि 29 अप्रैल को दुनिया खत्म होने जा रही है हिमालय से एक क्षुद्रग्रह टकराने वाला है.


मूलाराम भाकर जाट ओसियन और अदभुत अनोखा अपराजित जैसे फेसबुक यूजर्स ने हेडलाइन इंडिया के लोगो के साथ एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया. जिसमें पृथ्वी के करीब आते हुए एक क्षुद्रग्रह दिखाई दे रहा है. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि दुनिया 29 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी.


इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने जब इसे दावा को चेक किया तो इसे एक भ्रामक दावा माना. नासा के अनुसार एक क्षुद्रग्रह, जिसे आधिकारिक तौर पर 52768 (1998 OR2) कहा जा रहा है वह 29 अप्रैल को लगभग 4 मिलियन मील की दूरी पर पृथ्वी के पास से गुजरेगा. इससे डरने वाली कोई बात नहीं है. इस वीडियो को कई फेसबुक यूजर्स ने इसे अपने टाइनलाइन पर शेयर किया है. जिससे की लोगों के बीच में डर बढ़ रहा है.


कोरोना से किस राज्य में कितने संक्रमित- ताजा आंकड़े जानें

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाईट के मुताबिक, कोरोना वायरस की गिरफ्त में अब देश के 20 राज्य हैं. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के सबसे ज्यादा 52 मरीज हैं, इनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 28 संक्रिमत लोग हैं. इनमें दो मरीज विदेशी हैं. इन दो राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में 22 (एक विदेशी), हरियाणा में भी 17 (14 विदेशी) कर्नाटक में 15, दिल्ली में 17, (एक विदेशी), लद्दाख में 10, तेलंगाना में 17 (9 विदेशी) राजस्थान में 17 (दो विदेशी), जम्मू-कश्मीर में चार, तमिलनाडु में 3, ओडिशा में 2, पंजाब में 2, उत्तराखंड में 3, आंध्र प्रदेश में 3, बंगाल में 3, चंडीगढ़ में एक, पुद्दुचेरी में 1, गुजरात में 5 और छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है.


ये भी पढ़ें-


निर्भया के दोषियों की फांसी के बाद UN की अपील- सजा-ए-मौत पर रोक लगाएं सभी देश


मध्य प्रदेश: बीजेपी 25 मार्च तक कर सकती है सरकार बनाने का दावा, सोमवार को हो सकती है बैठक