क्या कल इस्तीफा देंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान? अविश्वास प्रस्ताव से पहले पड़ोसी मुल्क में बड़ी सियासी हलचल
वो इस्तीफा देंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है. इमरान खान बार-बार ये कहते रहे हैं कि वो किसी भी दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 से 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पड़ोसी मुल्क में बड़ी हलचल है. इस हलचल की बड़ी वजह है पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद का वो बयान, जिसने सियासी हलकों में बड़ी हलचल मचा दी है. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने इस बात का संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान इस्तीफा दे सकते हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि मैंने खान साहब से कहा है कि हम बजट के बाद चुनाव की तरफ जा सकते हैं. पाक के गृहमंत्री ने इशारा करते हुए संकेत दिया है कि देश में समय से पहले चुनाव हो सकते हैं. कल विपक्ष और इमरान खान की बैठक होनी है.
पाकिस्तान के जानकारों की मानें तो कल इमरान खान पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं. ये इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कल इमरान खान की इस्लामाबाद में बड़ी रैली है. माना जा रहा है कि इमरान खान इस रैली में अपने समर्थकों से इमोशनल अपील के जरिए इस्तीफा देने का एलान कर सकते हैं. विपक्ष महंगाई और बाकी मुद्दों को लेकर इमरान खान के खिलाफ काफी वक्त से हमलावर है.
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वो इस्तीफा देंगे या नहीं, हालांकि कयासों का दौर काफी गर्म है. इमरान खान बार-बार ये कहते रहे हैं कि वो किसी भी दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 3 से 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इमरान खान को लगातार पाकिस्तान के चुनाव आयोग की तरफ से रैलियां करने को लेकर नोटिस मिल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान कल की रैली में खुद को मजबूत नेता साबित करते हुए आवामी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए बिना ही नेशनल असेंबली का सत्र स्थगित
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War Live Updates: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जर्मनी से 100 मशीनगन और 1,500 मिसाइलें पहुंचीं यूक्रेन