एक्सप्लोरर
Advertisement
Imran Khan Case: इमरान खान को एक और झटका, बार-बार हो रही गिरफ्तारी से तंग आकर करीबी नेता ने छोड़ी PTI
Shireen Mazari quits PTI: इमरान खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब पीटीआई चीफ की सबसे करीबी मानी जाने वाली शिरीन मजारी ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.
Imran Khan Issue: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान की करीबियों में शामिल नेता शिरीन मजारी ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने सिर्फ पीटीआई ही नहीं, बल्कि सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.
गौरतलब है कि 9 मई को हुए दंगों के बाद पिछले कुछ दिनों में मजारी को कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी बीच इमरान खान की करीबी नेता ने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने मंगलवार को ही दावा किया था कि मजारी को अब तक कुल पांच बार गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्हें गुजरात प्रांत से 5वीं बार गिरफ्तार किया गया. जिओ न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार, मजारी को 9 मई को खारियां में पार्टी समर्थकों को भड़काने के एक मामले में पुलिस ने मंगलवार को सुबह कोर्ट में पेश किया था. इस मामले में अदालत की ओर से उनकी जमानत मंजूर करने के बाद उन्हें एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
PTI नेता ने हिंसा की निंदा की
पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इस्लामाबाद में पीटीआई छोड़ने की जानकारी देते हुए इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई हिंसा की निंदा की. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं 9 और 10 मई को हुई हिंसा की निंदा करती हूं. मैंने इस संबंध में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय को एक हलफनामा भी दिया है." उन्होंने कहा, "सिर्फ 9 और 10 मई को ही नहीं, बल्कि मैंने जीएचक्यू, संसद और सुप्रीम कोर्ट जैसे राज्य के प्रतीकों पर हुई हिंसा की हमेशा निंदा की है." पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने घोषणा की कि वह अब से पीटीआई या किसी अन्य पार्टी का हिस्सा नहीं होंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion