Explained: अमेरिका के 9/11 से लेकर मुंबई के 26/11 हमले तक, दुनिया के पांच सबसे बड़े आतंकी हमले
Biggest Terrorist Attacks: 9/11 बरसी ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमलों की याद दिला दी है. इस हमले के बाद अमेरिका ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी.
Biggest Terrorist Attacks in World: आज 9/11 आतंकी हमले की बरसी है. 11 सितंबर 2001 को अमेरिका (America) में इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. आधुनिक सभ्यता के इतिहास में इसे सबसे बड़ा आतंकी हमला कहा जाता है, जब हजारों लोगों की जान चली गई थी. खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) के 19 आतंकियों (Terrorists) ने अमेरिका की अलग-अलग जगह से चार कमर्शियल विमानों को हाइजैक (Hijack) कर इस आतंकी घटना को अंजाम दिया था. इसका मास्टर माइंड अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) था.
हमलों में शामिल 19 आतंकवादियों में से 15 सऊदी अरब के थे, दो संयुक्त अरब अमीरात के और एक-एक आतंकी लेबनान और मिस्र के थे. दो विमानों का इस्तेमाल न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के ट्विन टावर से टकराने के लिए किया गया था. 17 मिनट के अंतराल में उत्तरी और दक्षिणी टावर से विमान टकराए थे. स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 08:46 बजे उत्तरी टावर से एक विमान टकराया और फिर 09:03 बजे दक्षिणी टावर से दूसरा विमान टकराया था. दो घंटे के भीतर टावर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गए थे.
तीसरा विमान 09:37 बजे अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन से टकराया था और चौथा विमान 10:03 बजे पेंसिल्वेनिया के मैदान में क्रैश हो गया था. जिस वक्त टावर पर हमला किया गया, उस समय परिसर में करीब 18 हजार लोग मौजूद थे. 9/11 के आतंकी हमले में 93 देशों के कुल 2,977 लोगों की जान गई थी. जिनमें से 2,753 लोग ट्विन टावर पर हमले में मारे गए थे. पेंटागन में 184 लोगों की जान गई थी और 40 लोग फ्लाइट 93 के क्रैश होने पर मारे गए थे. इस हमले के बाद अमेरिका ने वैश्विक आतंकवाद से लड़ने की मुहिम छेड़ दी थी. अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों के ठिकानों पर अमेरिका ने बम बरसाए. आखिरकार 2 मई 2011 को अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक सैन्य अभियान के तहत ओसामा बिन लादेन के खोजकर मार डाला था.
26/11 मुंबई हमला
26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकवादियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दहला दिया था. ऑटोमैटिक हथियारों और हैंड ग्रेनेड से लैस आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन, लियोपोल्ड कैफे, दो अस्पतालों और एक थिएटर समेत दक्षिणी मुंबई के कई हिस्सों में नागरिकों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस में लोगों को बंधक बना लिया था. भारतीय सुरक्षा बलों ने 28 नवंबर को सभी जगहों को आतंकियों से मुक्त करा लिया था. इन हमलों में 174 लोगों की जान गई थी, जिनमें सुरक्षा बलों के 20 जवान भी शामिल थे. वहीं, 26 विदेशी नागरिक मारे गए थे. 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और 10 में 9 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था जबकि एक आतंकी अजमल कसाब को जिंदा दबोच लिया गया था. 21 नवंबर 2012 को महाराष्ट्र की यरवदा सेंट्रल जेल में आतंकी अजमल कसाब को फांसी दे दी गई थी.
2007 यजीदी समुदाय धमाके
14 अगस्त 2007 को इराक में हुए आतंकी हमलों में 2996 लोगों की मौत हो गई थी. इराक के यजीदी के कहतनिया और जजीरा कस्बों में चार संगठित आत्मघाती धमाके हुए थे. हमले में तीन कारों और एक ईंधन टैंकर का इस्तेमाल किया गया था. हमले में करीब दो टन विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इमारतें ढह गई थीं और कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे. मलबा हटाने के लिए संसाधन नहीं थे, इसलिए बचाव दल ने हाथों से मलबे हटाकर जिंदा बचे रह गए लोगों को बचाया था. इतनी बड़ी तादाद में लोग घायल हुए थे कि अस्पतालों-फार्मेसियों में दवा कम पड़ गई थी.
ईरान के सिनेमाघर का आगकांड
19 अगस्त 1978 को मध्य पश्चिम ईरान के अबादान स्थित सिनेमैक्स रेक्स सिनेमाघर में आग लगा दी गई थी, जिसमें कम से कम 422 लोगों की जान चली गई थी. यह हमला तब हुआ था जब सैकड़ों लोग ईरानी फिल्म 'डीयर' देख रहे थे. आतंकियों ने सिनेमाघर के दरवाजों को बंद करके उसे आगे के हवाले किया था. सिनेमाघर के भीतर फंसे सभी लोगों की मौत हो गई थी.
2014 गम्बोरू नगाला हमला
5 से 6 मई 2014 के बीच नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के दो शहरों गम्बोरू और नगाला में हुए आतंकी हमलों में 336 लोग मारे गए थे. आतंकी संगठन बोको हरम ने इन हमलों को अंजाम दिया था. 12 घंटे तक आतंकी हमले जारी रहे थे. हमलों में एके-47 असॉल्ट राइफल और आरपीजी सैन्य वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. आतंकियों ने दोनों शहरों में आग लगा दी थी और भाग रहे लोगों पर गोलियां बरसाई थीं. बचे रहे गए लोगों ने पड़ोसी देश कैमरून भागकर जान बचाई थी. आतंकी हमले से दोनों शहर लगभग तबाह हो गए थे.
ये भी पढ़ें
9/11 Attack: जब कुछ ही पलों में दहल उठा था पूरा अमेरिका, जानें 11 सितंबर को क्या-क्या हुआ था
Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में भयंकर भूकंप से दहशत, 7.7 की तीव्रता से हिली धरती