बिलावल भुट्टो ने इमरान खान को कहा 'चूहा' और बुजदिल, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर पीपीपी के बिलावल भुट्टो इस बार जमकर बरसे हैं. उन्होंने इमरान खान को चूहा तक कह दिया. बिलावल का कहना है कि चूहे की तरह इमरान अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं.
![बिलावल भुट्टो ने इमरान खान को कहा 'चूहा' और बुजदिल, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है Bilaval Bhutto called imran khan rat who is running away from no confidence motion बिलावल भुट्टो ने इमरान खान को कहा 'चूहा' और बुजदिल, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/aa7697f65db509840b560eec806e1554_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान में इन दिनों सियासी पारा काफी गर्म है. प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरने के लिए पूरा विपक्ष एकुजट हो गया है. उन पर रोज जुबानी हमले हो रहे हैं. वहीं पीएम इमरान खान भी अपने विरोधियों पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं. इस जुबानी जंग में अब बिलाल भुट्टों ने इमरान खान पर हमला बोला है. बिलाल ने इमरान खान को चूहा कहा है, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है.
इमरान को भगोड़ा तक बताया
मलकंद में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि, 'इमरान खान चूहे हैं और अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं. उन्होंने इमरान खान को बुजदिल बताते हुए कहा कि इमरान खान बुजदिल हैं. वो हमें चूहे कहते हैं, लेकिन खुद भाग रहे हैं. चूहे मुकाबले से भागते नहीं हैं. इमरान खान आप चूहा नहीं तो आप भगोड़े हो. आप अपने आप को खान कहते हो, लेकिन ये तो बताओ कि कहां के खान हो. खान तो इज्जत वाले, गैरत वाले और बहादुर होते हैं. इमरान आप कहां के खान हो, गैरत है तो मुकाबला करो'.
पीपीपी और पीएमएल-एन ने दिया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के करीब 100 सांसदों ने मिलकर इसी महीने 8 तारीख को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. अब इसे लेकर कल से विशेष सत्र बुलाया गया है. 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
Bilawal Bhutto defines what being a “Khan” means!!! Couldn’t agree more!!! Bravo pic.twitter.com/kDMKNcMWef
— Reham Khan (@RehamKhan1) March 24, 2022
इमरान खान की पूर्व पत्नी ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं बिलावल भुट्टो के इमरान खान पर हमला करने के बाद इमरान खान की पूर्व पत्नी और पत्रकार रेहम खान ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, 'बिलावल भुट्टो परिभाषित कर रहे हैं कि खान होने का क्या अर्थ है. इससे अधिक सहमत नहीं हो जाया सकता, शानदार'.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)