Bilawal Bhutto Visit To India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) गुरुवार (4 मई) को भारत दौरे पर आ रहे हैं. वह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने यहां गोवा पहुंचेंगे. किसी पाकिस्तानी विदेशमंत्री का यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है. इसके पहले 2011 में पाकिस्तान (Pkaistan) की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत आई थीं.


गोवा की फ्लाइट से पहले बिलावल भुट्टो ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपनी भारत यात्रा के बारे में दुनिया को जानकारी दी. बिलावल ने लिखा, "मैं गोवा के रास्ते में हूं, वहां पहुंचकर SCO समिट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मीटिंग में शामिल होने का मेरा फैसला SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. अपनी इस यात्रा के दौरान जो कि विशेष रूप से SCO पर केंद्रित है, वहां मैं मित्र राष्ट्रों के अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक चर्चा की उम्मीद करता हूं."




अपने पहले भारत दौरे पर पाक का सबसे युवा मंत्री
बता दें कि बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के सबसे युवा मंत्रियों में से एक हैं. उनकी उम्र 34 साल है. वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं. बिलावल का जन्म 21 सितंबर 1988 में पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से पूरी की. 27 अप्रैल 2022 को बिलावल मुल्क के 37वें विदेश मंत्री नियुक्त किए गए. वो जिस पार्टी में हैं, उसे 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी' कहते हैं. विदेश मंत्री के रूप में बिलावल अब पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं. वह SCO समिट में हिस्सा लेंगे.


4-5 मई को भारत में ही हो रही है SCO समिट
SCO की समिट इस बार भारत में हो रही है. इस ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना जून 2001 में चीन और रूस ने की थी. अब इस ऑर्गेनाइजेशन में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान समेत कई देश शामिल हैं. भारत में SCO की मीटिंग आज यानी 4 मई और कल यानी कि 5 मई को होगी. SCO मीटिंग के अलावा भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.


ये भी पढ़ें: Bilawal Bhutto Visit India: भारत यात्रा पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, नवाज शरीफ के बाद किसी पाक नेता का पहला दौरा