पाक के मोस्ट एलिजिबल बैचलर: जानें, बेनज़ीर के बेटे ने आख़िर क्यों की 'चार शादियां' करने की बात
बिलावल ने मीडिया की चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें ये रिपोर्ट मिलती है वो इसकी जानकारी को तसल्ली से मीडिया के साथ साझा करेंगे. बिलावल को शादी के कई प्रस्ताव मिले हैं और एक बार तो ऐसी नौबत आ गई कि एक लड़की अपने अटूट प्रेम और शादी के इरादे को ज़ाहिर करने उनके घर तक पहुंच गई.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की पूर्व पीएम दिवंगत बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावट भुट्टो पाकिस्तानी मीडिया के चहेतों में शामिल हैं. उनसे जुड़े सावालों में पाक मीडिया का एक बेहद पसंदीदा सवाल ये है कि बिलावल शादी कब करेंगे. लंबे समय से इस पर चुप बिलावल ने ख़ामोशी तो तोड़ी लेकिन जो बयान दिया वो बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल, बिलावल ने ये कहा कर सबको चौंका दिया कि वो पाकिस्तान के चारों प्रांंतों में शादी करने की सोच रहे हैं.
ये बात कारची में मीडिया से एक बातचीत के दौरान सामने आई. इस दौरान एक पत्रकार ने बिलावल से उनकी शादी का प्लान पूछ लिया. रिपोर्टर ने कहा, "पाकिस्तान के लोग आपके दो अवतार देखना चाहते हैं. पहले तो प्रधानमंत्री का और दूसरा शादी-शुदा व्यक्ति का." सवाल पर ज़ोर देते हुए रिपोर्टर ने ये भी पूछ लिया कि बिलावल पीएम बनने से पहले शादी करेंगे या पीएम बनने के बाद.
सवाल का जवाब देते हुए बिलावल ने हल्के लहज़े में कहा, "इसे लेकर काफी मंथन चल रहा है और रणनीतिक तैयारियां भी की जा रही हैं. हम शादी के लिए बिल्कुल ठीक समय की तलाश कर रहे हें और ये पता लगा रहे हैं कि ये चुनाव से पहले या इसके दौरान या इसके बाद करना ठीक रहेगा." उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में ये भी कहा, "एक रिपोर्ट तैयार की जा ही है जिसमें ये पता लगाने की कोशिश है कि चुनावी परिणाम को ध्यान में रखते हुए मुझे एक प्रांत में शादी करनी चाहिए या चारो प्रांत में."
बिलावल ने मीडिया की चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही उन्हें ये रिपोर्ट मिलती है वो इसकी जानकारी को तसल्ली से मीडिया के साथ साझा करेंगे. बिलावल को शादी के कई प्रस्ताव मिले हैं और एक बार तो ऐसी नौबत आ गई कि एक लड़की अपने अटूट प्रेम और शादी के इरादे को ज़ाहिर करने उनके घर तक पहुंच गई. इसके पहले बिलावल साफ कर चुके हैं कि उनके पास कई लड़कियां शादी के प्रस्ताव के साथ आई हैं लेकिन उनकी शादी के लिए उनकी बहन की राय सबसे ज़रूरी है.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक फुल एपिसोड | 4 फरवरी 2019