'इधर बचा है ढेर सारा खाने का सामान..', Bilawal Bhutto की दुआ सलामी के बाद सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
Pakistan: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो अपने भारत दौरे के दूसरे दिन गोवा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले. उनकी मुलाकात की तस्वीरें चर्चा में हैं. आइए देखते हैं लोगों का क्या कहना है.
!['इधर बचा है ढेर सारा खाने का सामान..', Bilawal Bhutto की दुआ सलामी के बाद सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन Bilawal Bhutto S Jaishankar Meets in Goa SCO Summit 2023 India Pakistan Foreign Ministers pictures viral On Social media 'इधर बचा है ढेर सारा खाने का सामान..', Bilawal Bhutto की दुआ सलामी के बाद सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/2e68c566c228d9ef56926d2a71c937c01683283396164636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pak FM Bilawal Bhutto India Visit: भारत आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) से मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा में हैं. बहुत-से लोग दोनों मंत्रियों के मिलने के हावभाव के बारे में बात कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत-पाक के बीच की कड़वाहट का असर बिलावल और जयशंकर की मुलाकात में साफ दिखा. दोनों ने हाथ नहीं मिलाए, न ही वे गले मिले. बस दूर से हाथ जोड़कर नमस्ते हुई.
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें ऐसी भी आई हैं, जिनमें एस जयशंकर बिलावल को हाथ से दूसरी ओर जाने का इशारा कर रहे हैं. इस पर कई लोगों ने मीम्स क्रिएट किए. वहीं, एक यूजर ने लिखा- "इधर बचा है ढेर सा, खाने का सामान. होगा उधर कतार में, भूखा पाकिस्तान." इसमें यूजर ने बिलावल के वीडियो में 'गोवा में हमारा खाना होगा' वाले कथन को लेकर चुटकी ली.
..
— Pradeep Tiwari #सनातनी (@pradeep14869) May 5, 2023
इधर बचा है ढेर सा , खाने का सामान।
होगा उधर कतार में,भूखा पाकिस्तान।।
~जयशंकर जी😬👇👇 pic.twitter.com/vPM6ccho1b
ट्विटर पर सोनम महाजन नाम की यूजर ने सभी SCO सदस्य देशेां के मंत्रियों की तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि पाकिस्तान का झंडा नहीं नजर आ रहा. उन्होंने पूछा- बिलावल भुट्टो सहित कोई भी क्यों नहीं चाहता कि कोई पाकिस्तानी झंडा देखे?
Why does nobody including Pakistan’s FM Bilawal Bhutto want anyone to see the Pakistani flag? pic.twitter.com/l4OdYoTpHi
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 5, 2023
इससे पहले बिलावल ने भारत में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि हम आज SCO मीटिंग में चीन और उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. इसके अलावा हम भारत में दो इंटरव्यू भी देंगे. वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि गोवा में SCO सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के लिए खाना है, वहां हम डिनर करेंगे और, दुआ सलामी होगी.
Salaam, from Goa India. #PakatSCO pic.twitter.com/ZwBqqASHS7
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) May 4, 2023
पाक भी है SCO का सदस्य
बिलावल का यह भारत दौरा पाकिस्तानी विदेश मंत्री के रूप में पहला दौरा है, और किसी भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का भारत दौरा 12 साल बाद हुआ है. पाकिस्तान शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में शामिल हुआ है, क्योंकि वो भी इस ऑर्गनाइजेशन का सदस्य है. इस ऑर्गनाइजेशन की स्थापना 2001 में शंघाई में हुई थी.
SCO में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. इस बार भारत SCO की अध्यक्षता कर रहा है. शुक्रवार, 5 मई SCO की गोवा में हो रही बैठक का दूसरा दिन है. यहां गोवा की राजधानी पणजी में विदेश मंत्री एस जयशंकर (बाएं) ने सभी सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की आगवानी की है.
यह भी पढ़ें— Bilawal Bhutto India: पहले बिलावल भुट्टो का स्वागत और फिर कैसे आतंकवाद के मुद्दे पर एस जयशंकर ने धो डाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)