वॉशिंगटन: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी है कि जिन देशों के नागरिकों के अमेरिका की यात्रा करने पर बैन लगाये गये हैं उनकी सूची में पाकिस्तान को शामिल करने का कदम दोनों देशों के बीच ‘नफरत’ बढ़ाएगा. बिलावल ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब व्हाइट हाउस उन सात मुस्लिम बहुल देशों की सूची में विस्तार करने पर विचार कर रहा है जिनके नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर 90 दिन के लिए बैन लगा दिया गया है.
उन्होंने कल कहा, ‘‘जहां तक बैन का संबंध है, मुझे लगता है कि जिन देशों को इसमें शामिल किया गया है इसका उन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और अगर इसमें पाकिस्तान को शामिल किया जाएगा तो यह कदम नफरत भड़ाने का काम करेगा.’’ वह इस सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि क्या उन सात देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है जिनके नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर 90 दिन की रोक लगाने संबंधी शासकीय आदेश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह हस्ताक्षर किए थे.
बिलावल ने कहा कि इस तरह की सूची में पाकिस्तान को शामिल करने से यह नकारात्मक संकेत जाएगा कि अमेरिका उन आदर्शों से दूर जा रहा है जिनके लिए यह खड़ा रहता था. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर बहुत अनिश्चितता है कि भविष्य की नीति क्या होगी और वह यह देखना चाहेंगे कि अमेरिका का आगे का रुख क्या होगा.
बैन में पाकिस्तान को शामिल करने के खिलाफ बिलावल ने अमेरिका को चेताया
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
31 Jan 2017 01:58 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -