अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार
Bill Clinton News: डॉक्टरों ने बताया है कि दो दिन के उपचार के बाद बिल क्लिंटन की श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या कम हो रही है और एंटीबायोटिक दवाओं का उन पर असर हो रहा है.
![अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार Bill Clinton: Former US president in hospital for 'non-Covid infection' अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/bba674ee1d7b2bca0236a9cf324858fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bill Clinton News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) को संक्रमण के कारण तबियत खराब होने के बाद दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में मंगलवार को भर्ती कराया गया, लेकिन अब उनके ‘‘स्वास्थ्य में सुधार’’ हो रहा है. क्लिंटन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 75 साल के क्लिंटन के प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने एक बयान में बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को संक्रमण के कारण मंगलवार शाम को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया इरविन मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं.
एंटीबायोटिक दवाएं और तरल पदार्थ दिया गया
उरेना ने कहा, ‘‘उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और वह अच्छा महसूस कर रहे हैं. वह बेहतरीन तरीके से उनकी देखभाल करने के लिए चिकित्सकों, नर्सों और अस्पताल कर्मियों के अत्यंत आभारी हैं.’’ कैलिफोर्निया के प्रवक्ता की ओर से जारी दूसरे बयान में चिकित्सकों डॉ. अल्पेश अमीन और डॉ. लीसा बर्डाक के हवाले से बताया गया कि पूर्व राष्ट्रपति को एंटीबायोटिक दवाएं और तरल पदार्थ दिया गया है.
जल्द ही घर जा पाएंगे क्लिंटन
डॉक्टरों ने कहा, ‘‘दो दिन के उपचार के बाद उनकी श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या कम हो रही है और एंटीबायोटिक दवाओं का उन पर असर हो रहा है. कैलिफोर्निया स्थित चिकित्सकों का दल (पूर्व) राष्ट्रपति के हृदय रोग विशेषज्ञ सहित न्यूयॉर्क स्थित उनके चिकित्सकों के दल के लगातार संपर्क में है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही घर जा पाएंगे.”
2004 में हुई थी बाईपास सर्जरी
साल 2001 में व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद के क्लिंटन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. लंबे समय तक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद 2004 में उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. एक फेफड़े के आंशिक रूप से काम करना बंद कर देने के कारण 2005 में उनकी एक और सर्जरी हुई थी और 2010 में कोरोनरी धमनी में स्टेंट लगाए गए थे. इसके बाद उन्होंने शाकाहार लेना आरंभ किया, जिससे उनका वजन कम हुआ और स्वास्थ्य में सुधार हुआ.
यह भी पढ़ें-
Mohan Bhagwat On Population: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा- बढ़ती आबादी से देश में कई परेशानी, जनसंख्या नीति पर दोबारा विचार की जरूरत
Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, एक JCO शहीद, आर्मी के 2 जवान गंभीर रूप से घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)