'तल्ख रिश्तों' के बावजूद बिल गेट्स ने की टेस्ला सीईओ एलन मस्क की तारीफ, जानें क्या कहा?
बिल गेट्स ने एलन मस्क के साथ खराब रिश्ते होने के बावजूद उनकी तारीफ़ की है, और एलोन ने टेस्ला के साथ जलवायु को परिवर्तित करने में जो मदद की है, उसकी वजह से एलन की सराहना की है.
बिल गेट्स और एलन मस्क के रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं हैं, उनके जटिल रिश्ते के बारे में सब लोग जानते हैं, लेकिन इसके बावजूद बिल गेट्स ने एलन की तारीफ़ की है. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक का मानना है कि एलन को कम करके आंका जाना सही नहीं होगा.
बिल गेट्स ने हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिये गये अपने इंटरव्यू में बताया कि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने जलवायु परिवर्तन के लिए बहुत कुछ किया है. टेस्ला के क्लाइमेट को चेंज करने के विचार से बिल गेट्स काफी प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं बिल का मानना है कि एलन ने टेस्ला के साथ जो किया वो जलवायु परिवर्तन करने में सहायक रहा और ऐसा काम अब तक किसी ने नहीं किया है.
दरअसल, टेस्ला ने इलेक्ट्रॉनिक कारों का निर्माण किया है, जो प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित हुई हैं. इस वजह से बिल गेट्स इसको अबतक का सबसे बड़ा योगदान मानते हैं. हालांकि, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक का ये भी मानना है कि टेस्ला आसान काम कर रहा है उसे जलवायु परिवर्तन से निपटने के अलावा अन्य बड़े काम पर ध्यान देने की जरूरत है.
बिल गेट्स ने ये भी कहा कि उन्हें अंतरिक्ष की यात्रा करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. और वो कोई मंगल ग्रह के व्यक्ति नहीं थे, इस लिए वो अपना पैसा अपनी नींव के माध्यम से टीके उपलब्ध कराने पर खर्च करेंगे.
बिल गेट्स ने कहा कि उनका लगभग आधा पैसा पृथ्वी पर समस्याओं का समाधान करने के लिए है और आधा जीवन मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर स्थापित करने में मदद करने के लिए है. उनका मानना है कि वो अपने रुपयों से हर किसी के लिए खसरे की वैक्सीन उपलब्ध करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Rihanna के Tweet से मचा बवाल! भगवान गणेश के नेकलेस के साथ शेयर की टॉपलेस तस्वीर