Deewali in America: न्यूयॉर्क से सांसद कैरोलिन बी मैलोनी के नेतृत्व में सांसदों ने घोषणा की कि है कि रोशनी के त्योहार दिवाली को संघीय अवकाश घोषित करने के लिए प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) में एक विधेयक पेश किया गया है. सांसद मैलोनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि, ‘इंडियन कॉकस’ के सदस्यों के साथ इस सप्ताह दीपावली दिवस अधिनियम पेश कर मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं, इस कानून के तहत दिवाली एक संघीय अवकाश बन सकेगा.


आपको बताते चलें कि इस ऐतिहासिक विधेयक को पेश करने में भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति सहित कई सांसद शामिल हैं. कृष्णमूर्ति ने रोशनी के त्योहार दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाला एक प्रस्ताव भी अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है.


इससे पहले कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतवंशी अमेरिकियों और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करता है. कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है.’’


न्यूयॉर्क सांसद कैरोलिन बी मैलोनी आपके पर्व पर मुझे गर्व है


सांसद मैलोनी ने कहा कि इस साल दिवाली कोविड-19 के अंधकार से देश के आगे बढ़ने का प्रतीक है. उन्होंने कहा, "मुझे आपके साथ अंधकार पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान की तलाश का जश्न मनाते हुए गर्व हो रहा है...वास्तव में इस वर्ष दिवाली हमारे देश की कोविड के अंधेरे से बाहर निकलने की सतत यात्रा का प्रतीक है’


यह भी पढ़ें-


आज देशभर में मनाया जा रहा दीपावली का त्योहार, पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं