अमेरिका की दो सांसदों ने एच-4 वीजा धारकों को देश में काम करने का स्वत: अधिकार दिए जाने संबंधी एक विधेयक प्रतिनिधि सभा में पेश किया. इस विधेयक के पारित होने से भारतीयों समेत हजारों विदेशियों के जीवनसाथियों को लाभ मिलेगा और अमेरिकी कारोबारों में श्रमिकों की कमी की समस्या को दूर करने में भी मदद मिलेगी.
अमेरिका में एच-1बी, एच-2ए, एच-2बी और एच-3 वीजाधारकों पर आश्रित उनके जीवनसाथियों और बच्चों को एच-4 वीजा दिया जाता है. कई एच-4 वीजाधारक बहुत दक्ष हैं और पूर्व में कामकाजी रहे हैं. ‘एच-4 कार्य प्राधिकार अधिनियम’ विधेयक को सांसद कैरोलिन बॉरडॉक्स और मारिया एलविरा सालाजार ने गुरुवार को पेश किया, जिसमें मौजूदा कानून को बदलकर, एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथियों को एच-4 वीजा मिलने के बाद काम का स्वत: अधिकार दिए जाने की मांग की गई है.
वीजाधारकों को नहीं करना पड़ेगा
उन्होंने कहा कि यदि यह विधेयक पारित हो जाता है, तो वीजाधारकों को रोजगार प्राधिकार दस्तावेज के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा. बॉरडॉक्स ने कहा, ‘‘अभी, अत्यधिक कुशल प्रवासियों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की अनुमति लेने के लिए वर्षों तक नौकरशाही की लालफीताशाही से जूझना पड़ता है.’’ उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से यह अनावश्यक अवरोध दूर होगा.
ये भी पढ़ें:
बीरभूम हिंसा: TMC भादू शेख की हत्या मामले की जांच करेगी CBI, कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
MNS office Attacked: मुंबई में बीती रात मनसे के ऑफिस पर हुआ हमला, इस पार्टी पर लग रहे हैं आरोप