कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी असरदार होगी वैक्सीन? जानें- क्या है टीका बनाने वाली कंपनी बायोएनटेक का दावा
ब्रिटेन में नए स्ट्रेन की जानकारी सामने आने के बाद यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दरवाजे बंद करने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं कुछ अन्य देश इस दिशा में सोच-विचार कर रहे हैं.
बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगुर साहिन ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी कंपनी द्वारा सह विकसित की गई कोविड -19 वैक्सीन ब्रिटेन में आए कोरोनावायरस के एक म्यूटेशन के खिलाफ काफी प्रभावी है. उन्होंने बिल्ड टीवी पर कहा कि जर्मन कंपनी आने वाले दिनों में म्यूटेशन की जांच करेगी.
ब्रिटेन में नए स्ट्रेन की जानकारी आई सामने
गौरतलब है कि ब्रिटेन में नए स्ट्रेन की जानकारी सामने आने के बाद यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए अपने दरवाजे बंद करने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं कुछ अन्य देश इस दिशा में सोच-विचार कर रहे हैं.
क्रिसमस के बाद वैक्सीन होगी जारी
वहीं यूरोपीय संघ द्वारा वैक्सीन के लिए विनियामक बाधाओं को दूर करने के बाद साहिन ने कहा कि फाइजर के साथ सह विकसित की गई वैक्सीन के क्रिसमस के बाद जारी किए जाने की पूरी उम्मीद है.
ईएमए ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन को दी है मंजूरी
बता दें कि यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने फाइजर के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. बंद कमरे में हुई बैठक में कोविड-19 के ‘बायोएनटेक’ और ‘फाइजर’ कंपनी द्वारा बनाए गए टीके को मंजूरी दी गई.अब संभव है कि 27 देशों के समूह में इसका जल्द ही सशर्त इस्तेमाल होगा. बता दें कि एजेंसी ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि टीके के वैज्ञानिक आकलन और इसके जोखिम से अधिक इसके फायदे होने पर ही इसे मंजूरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
TikTok से जुड़े दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ,युवाओं तक पहुंच बनाने के लिए दिया ये खास संदेश
कोरोना के बाद अमेरिका के सामने एक नई मुसीबत, जानिए क्या है दिमाग को चट कर जानेवाला अमीबा