Protest Against Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने गुरुवार (15 दिसंबर) को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहा था. इसके बाद देश के कई हिस्सों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने आज (16 दिसंबर) को तीन मूर्ती मार्ग पर स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने 'पाकिस्तान हाय हाय' के नारे लगाए.

वहीं दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पहले से ही बैरिकेड्स लगा रखे थे. हालांकि गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. पुलिस इन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन भी रखी हुई थी.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा, पाकिस्तान पूरे विश्व में अब अछूत बन कर रह गया है. युवा सांसद सूर्या ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो को 'पाकिस्तान का पप्पू' तक कह दिया है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को कोई भी देश अब पूछ नहीं रहा है तो वह पीएम मोदी का नाम लेकर प्रासंगिक  बने रहने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा, भारत...पाकिस्तान को हमेशा से मुंहतोड़ जवाब देता आया है. इस बार भी हर भारतीय युवा पाकिस्तान को करारा जवाब देगा.

आतंकवादी हमले में हुई थी हत्या
सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, बिलावल भुट्टो की मां एक आतंकवादी हमले में मारी गई थी. हम लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं विदेश मंत्री भुट्टो हमेशा आतंकवादियों के साथ ही खड़े रहते हैं. बुधवार को अमेरिका में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए जबरदस्त फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा, जिस देश ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो उसे उपदेश नहीं देना चाहिए.

क्या था बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और वह अभी भारत का प्रधानमंत्री है'. इसके बाद बिलावल भुट्टो कहा, 'मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उसे बैन लगा दिया था'. पाक के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा था, यह भारत के नहीं आरएसएस के मंत्री हैं. 


Man Wins 80 Lakhs In Lottery: पत्नी के ऑफिस से लेट होने पर खरीदी थी लॉटरी टिकट, इनाम में जीते 80 लाख रुपए