BLA Noshki Attack: जहां मारे 90 पाकिस्तानी सैनिक, उसका वीडियो आ गया सामने; BLA ने जारी किया नोशकी अटैक का पहला फुटेज
BLA Noshki Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला हुआ. बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले को अंजाम दिया. BLA ने यहां 90 सैनिकों को मारने का दावा किया.

BLA Noshki Attack: बलूचिस्तान के नोशकी में रविवार (16 मार्च) को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले का वीडियो सामने आ गया है. पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी के लिए लड़ाई लड़ रही बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने यह वीडियो शेयर किया है. मजीद ब्रिगेड ने ही इस हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में बलूच लड़ाकों ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है.
मजीद ब्रिगेड ने जो वीडियो रिलीज किया है, उसमें शुरुआत में ही बताया गया है कि BLA की मजीद ब्रिगेड और स्पेशल यूनिट 'फतेह स्क्वाड' ने नोशकी में पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को निशाना बनाया. इस वीडियो में पाक आर्मी की एक बस में जबरदस्त विस्फोट होता नजर आता है. धमाके के बाद हाईवे पर धूल का गु्ब्बार भी उड़ने लगता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि हमले के बाद बस का क्या हश्र होता है.
मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तान आर्मी के काफिले में दो बसों को टारगेट किया था. इसमें पहली बस तो पूरी तरह जलकर खाक नजर आती है. वहीं दूसरी बस को भी काफी नुकसान पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में मजीद ब्रिगेड ने इन बसों को प्राइमरी और सेकंडरी टारगेट नाम दिया है.
Breaking News
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) March 16, 2025
Baloch Liberation Army media #Hakkal published the first visuals #Noshki attack on Pakistan Army's convoy.
- BLA Majeed Brigade and Special Unit Fateh Squad targeted an occupying Pakistani Army convoy in a deadly attack in Noshki. A total of 90 enemy personnel… pic.twitter.com/n4sCc3DNKM
BLA ने इस हमले पर बयान जारी करते हुए दावा किया कि विस्फोट के बाद फतेह स्क्वॉड ने काफिले के पास पहुंचकर उसे घेर लिया और वहां मौजूद सभी पाक सेना के जवानों को मार डाला.
पाक सेना ने क्या बताया?
पाक सेना के बयान के मुताबिक, इस हमले में उसके केवल 7 जवानों की मौत हुई और 21 घायल हुए. बयान में कहा गया कि क्वेटा से ताफ्तान जा रहे उनके काफिले की एक बस को आईईडी से लदे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें विस्फोट हो गया. पाकिस्तानी सेना ने इसे आत्मघाती हमला बताया. सेना की ओर से यह भी कहा गया कि एक अन्य बस को भी निशाना बनाया गया लेकिन यह रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड के जरिए किया गया.
बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करने की मांग
बलूचिस्तान का नोशकी शहर क्वेटा से लगभग 150 किलोमीटर दूर है. यहीं से जब सेना के काफिले की सात बसें और दो वाहन गुजर रहे थे, तब BLA ने इसे निशाना बनाया. बता दें कि BLA खनिज समृद्ध क्षेत्र 'बलूचिस्तान' को पाकिस्तान से अलग करने की मांग कर रहा है. यह मांग पाकिस्तान बनने के बाद से ही हो रही है. हालांकि पाक आर्मी यहां दमन के जरिए इस मांग को दबाती रही है. अपनी मांगों पर पाक सरकार का ध्यान न देने के कारण BLA ने पिछले सप्ताह पेशावर जाने वाली ट्रेन को हाईजैक किया था. इस हमले में भी BLA ने 214 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था.
यह भी पढ़ें...
Gen Upendra Dwivedi: 'भारत को रोक रहा चीन', आर्मी चीफ ने बताया क्या होगा सेना का अगला कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
