Case Against Tiktok: फिलाडेल्फिया में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक के खिलाफ एक केस दर्ज कराया गया है. दरअसल 10 साल की एक बच्ची टिकटॉक पर मिले एक चैलेंज में ब्लैकआउट गेम खेल रही थी उसी दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बच्ची की मौत से नाराज परिजनों ने टिकटॉक पर लापरवाही बरतने और गलत प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला नायला एंडरसन नाम की बच्ची से जुड़ा हुआ है. नायला 10 साल की है. बाताया जा रहा है कि वह बहुत ब्राइट स्टूडेंट थी और तीन भाषाओं में बोल सकती थी. माता पिता के अनुसार नायला शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर काफी एक्टिव थी और वीडियोज भी बनाया करती थी. बीते 7 दिसंबर को वह फिलाडेल्फिया स्थित अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली. माता पिता ने जब नायला को बेहोशी की हालत में देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इलाज के पांचवे दिन ही उसकी मौत हो गई. माता पिता ने बच्ची के मौत के बाद 12 मई को टिकटॉक के खिलाफ केस दर्ज कराया.
टिकटॉक पर लगाया यह आरोप
नायला के पिता एंडरसन ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार गलत उत्पादों की मार्केटिंग कर रहा है, जिससे बच्चों पर बहुत असर पड़ रहा है. उन्होंने दर्ज शिकायत में बताया कि नायला के फॉर यू पेज पर बहुत सारी ऐसी चीजें मिली हैं जिससे पता चलता है कि वह ब्लैकआउट चैलेंज के खतरनाक काम कर रही थी. परिजन का आरोप है कि यही बच्ची के मौत का कारण भी है.
हालांकि इस मामले पर टिकटॉक ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है. नायला के मौत के वक्त टिकटॉक ने आखिरी बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि ब्लैकआउट चैलेंज की शुरुआत टिकटॉक ने नहीं की थी.