कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बलूचिस्तान अवामी पार्टी की चुनावी रैली के पास हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि आज यह दूसरा हमला था जिसमें आम चुनाव लड़ रहे नेताओं को निशाना बनाया गया.


घायलों में एक शीर्ष राष्ट्रवादी नेता नवाबजादा सिराज रायसानी शामिल हैं जो बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाब असलम रायसानी के भाई हैं. पुलिस ने बताया कि मासतुंग जिले के देरेंगगढ़ क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) की रैली में हुए विस्फोट में कम से कम 10 व्यक्ति मारे गए हैं और करीब 35 घायल हुए हैं.


विस्फोट में सिराज के काफिले को निशाना बनाया गया जो मासतुंग जिले से बीएपी की एक प्रावेंसियल असेंबली सीट के लिए उम्मीदवार हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घायलों को क्वेटा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चुनावी रैलियों को निशाना बनाते हुए यह दिन में दूसरा बम विस्फोट था. इससे पहले खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले के पास बन्नू क्षेत्र में बम विस्फोट किया गया था.


उस विस्फोट में चार व्यक्ति मारे गए और करीब 32 अन्य घायल हो गए. जमीयत उलेमा ए इस्लाम के मौलाना फजल समूह के नेता दुर्रानी बाल बाल बच गए. वह एनए..35 बन्नू क्षेत्र से पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.