Afghanistan: अफगान‍िस्‍तान के बल्ख प्रांत का मजार- ए-शरीफ शहर शनिवार को एक बम धमाके से दहल उठा. इस बम ब्लास्ट में सात लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. इसके साथ ही 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, इस ब्लास्ट को एक आत्मघाती हमलावर ने अंदाम दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. 


बल्ख पुलिस के तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजीरी ने कहा कि यह ब्लास्ट पत्रकारों के एक कार्यक्रम में हुआ. दरअसल, पत्रकार सुबह 11 बजे पत्रकार पुरस्कार समारोह के लिए ताबियान फरहंग केंद्र में  एकत्र हुए थे, तभी यह विस्फोट हुआ. 


दो दिन पहले ही हुआ था धमाका 


गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले भी एक भयावह ब्लास्ट हुआ था. तब भी अफगान‍िस्‍तान के मजार- ए-शरीफ शहर को निशाना बनाया गया था. इस बम धमाके में ताल‍िबानी गवर्नर समेत 3 लोगों ने जान गंवाई थी. इसके दो दिन बाद एक बाद फिर मजार- ए-शरीफ शहर को धमाके की गूंज सुनने को मिली है. हालांकि अभी तक शनिवार को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. 


पांच पत्रकार भी घायल 


लेकिन घायलों में कुछ लोगों की पहचान हो पाई है. घायलों में पांच पत्रकार शामिल है. इन्हीं में आर्याना न्यूज टेलीविजन स्टेशन के एक रिपोर्टर नजीब फरयाद भी हैं जो इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने इस धमाके को लेकर बताया कि 'पीठ में कुछ टकराया है', ऐसा महसूस हुआ. इसके बाद जमीन पर गिरने से पहले एक गगनभेदी आवाज आई.


आधिकारिक रूप से अब तक हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अफगान‍िस्‍तान पर ताल‍िबान ने अगस्‍त, 2021 में अपना कब्‍जा जमा ल‍िया था. इसके बाद से अफगान‍िस्‍तान में इस्‍लाम‍िक स्‍टेट खुरासान की ओर से लगातार हमलों को अंजाम द‍िया जाता रहा है. यह संगठन सुरक्षाबलों और शिया अल्‍पसंख्‍यकों को लगातार न‍िशाना भी बनाता आ रहा है.


ये भी पढ़ें: China Lockdown: चीन में लॉकडाउन की तैयारी, कोविड के बाद अब इस बीमारी से मचा हाहाकार