Afghan Mosque Blast: अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 33 की मौत, 43 घायल
Afghan Mosque Blast: तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया कि उत्तरी प्रांत कुंदुज की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में मारे गए 33 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं.
![Afghan Mosque Blast: अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 33 की मौत, 43 घायल Blast in mosque during Friday prayers in Afghanistan 33 killed 43 injured Afghan Mosque Blast: अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 33 की मौत, 43 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/22/2fefa41cfc1915f8364778e5da6ec783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghan Mosque Blast: उत्तरी अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. तालिबान के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. इससे एक दिन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दो अलग-अलग घातक हमलों की जिम्मेदारी ली थी. तालिबान लड़ाकों द्वारा पिछले साल अमेरिका समर्थित सरकार को हटाने के बाद अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद बम विस्फोटों की संख्या में कमी आई है, लेकिन जिहादी और सुन्नी आईएस ने उन लक्ष्यों के खिलाफ हमले जारी रखे हैं जिन्हें वे विधर्मी मानते हैं.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया कि उत्तरी प्रांत कुंदुज की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में मारे गए 33 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "हम इस अपराध की निंदा करते हैं... और शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."
सूफियों से नफरत करता है आईएस
आईएस जैसे जिहादी समूह सूफियों के लिए गहरी नफरत रखते हैं, जिन्हें वे विधर्मी मानते हैं और उन पर बहुदेववाद का आरोप लगाते हैं - इस्लाम में सबसे बड़ा पाप - मृत संतों की हिमायत करना है. मस्जिद के पास एक दुकान के मालिक मोहम्मद एसाह ने कहा, "मस्जिद का नजारा भयावह था. मस्जिद के अंदर पूजा करने वाले सभी लोग या तो घायल हो गए या मारे गए." न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पास के जिला अस्पताल की एक नर्स ने फोन पर बताया कि विस्फोट में 30 से 40 लोगों के हताहत हुए हैं.
दो दिन में तीसरा ब्लास्ट
यह अफगानिस्तान में दो दिन में यह तीसरा ब्लास्ट है. इससे पहले गुरुवार को उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद में हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली. इस विस्फोट में कम से कम 12 उपासक मारे गए और 58 लोग घायल हो गए. आईएसआईएस ने गुरुवार को कुंदुज शहर में एक अलग हमले का भी दावा किया, जिसमें चार लोग मारे गए और 18 घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का आदेश- इमरान खान को मुहैया कराई जाए कड़ी सुरक्षा
Russia-Ukraine War: मारियुपोल में अब भी फंसे हैं 1 लाख लोग, मेयर की अपील- आबादी की ‘पूर्ण निकासी’ हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)