Blast In Turkey : पश्चिमी तुर्की के एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार(30 दिसंबर ) को विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में सात लोगों की मौत हो गई है. वहां के एक अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव के कारण विस्फोट हो सकता है. आएदन प्रांत के गवर्नर ने तुर्की के चैनल सीएनएन तुर्क को बताया कि पांच और भी लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

गॉव हुसैन अकोसी ने कहा कि एक रेस्तरां कार्यकर्ता के दिए गए सबूतों से पता चला कि रसोई गैस के कनस्तर में रिसाव हुआ था, जिसके कारण लगभग 3:35 बजे विस्फोट हुआ था. मीडिया ने यह भी कहा कि एडिन के नाज़िल्ली जिले में तुर्की डोनर कबाब की दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गई थी. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंच गई हैं.




पहले भी हुआ है विस्फोट
इससे पहले भी बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की को हिलाकर रख देने वाला विस्फोट नवंबर महीने में हुआ था. यह धमाका इस्तांबुल के भीड़भाड़ वाले इलाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 81 लोग घायल भी हो गए थे. एक दर्शक ने कहा था कि मैंने देखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे थे और घायल लोग इंटरनेट कैफे से अस्पताल की ओर जा रहे थे.

कुर्द विद्रोहियों को दोषी ठहराया गया था
तुर्की ने विस्फोट के लिए कुर्द विद्रोहियों को दोषी ठहराया था और बाद में एक सीरियाई महिला को एक संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया गया था. इस्तांबुल में एक समाचार सम्मेलन में, राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कसम खाई कि अपराधियों को "इस हमले" के लिए दंडित किया जाएगा और कहा कि "आतंक की भनक" पहले ही लग गई थी.


Plastic Surgery: सावधान! करवाने जा रहे हैं प्लास्टिक सर्जरी तो रुकिए...इस महिला की सिर्फ दो दिन बाद हुई मौत