Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान हेरात की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, इमाम समेत 20 लोगों की मौत, 200 जख्मी
Afghanistan Mosque Blast: अफगानिस्तान के हेरात शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ. मस्जिद के इमाम समेत कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है.
![Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान हेरात की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, इमाम समेत 20 लोगों की मौत, 200 जख्मी Blast outside mosque in Herat in western Afghanistan kill high-profile pro-Taliban cleric and civilians Afghanistan Blast: जुमे की नमाज के दौरान हेरात की मस्जिद में आत्मघाती धमाका, इमाम समेत 20 लोगों की मौत, 200 जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/5ab93f758570a8f5ac5cf40598ddc4dc1662113218437488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Blast Outside Mosque In Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) के हेरात (Herat) की गुजरगाह मस्जिद (Guzargah mosque) में आज जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ. धमाके में तालिबान समर्थक मस्जिद का इमाम मुजीब रहमान अंसारी (Mujeeb Rahman Ansari) मारा गया और कई नागरिकों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हेरात सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद शाह रसूली ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए प्रांतीय अस्पताल में ले जाया गया है.
किसने कराए धमाके?
अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम की मौत की पुष्टि की है, हालांकि मौत के बाकी आंकड़े को लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि हेरात में दो धमाके हुए. धमाके का कारण आत्मघाती हमला बताया गया है. अफगानिस्तान की मस्जिद में हुए धमाके को लेकर फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने अंसारी की मौत पर ट्वीट के जरिये दुख जताया है और कहा है कि हमले के लिए जिम्मेदार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. धमाके में जिस इमाम की मौत हुई है, उसे सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते थे. आज चूंकि जुमे की नमाज का मौका था इसलिए मस्जिद में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
पिछले महीने भी एक मस्जिद में हुआ था विस्फोट
पिछले 18 अगस्त को काबुल की सादिक अकबर मस्जिद में धमाका हुआ था, जिसमें 21 लोग मारे गए थे और 33 लोग जख्मी हो गए थे. धमाका शाम के वक्त हुआ था जब कई लोग इबादत के लिए मस्जिद में मौजूद थे. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ट्विटर पर धमाके की निंदा करते हुए लिखा था कि यह मानवीय और इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है.
पीड़ितों के परिजनों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि शहर में जो लोग हैं, पता नहीं कि वे वापस घर लौटेंगे भी या नहीं. काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा था कि सुरक्षा बल अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे.
ये भी पढ़ें
उइगर मुस्लिमों पर रिपोर्ट के बाद तानाशाह चीन को UN चीफ का कड़ा संदेश, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)