Afghanistan News Live: काबुल एयरपोर्ट बम धमाकों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 लोग घायल
Afghanistan News Live: काबुल हमलों में कम से कम 60 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान और काबुल ब्लास्ट से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Afghanistan News Live: अफगानिस्तान में कल हुए दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों की तरफ से काबुल हवाई अड्डे के पास किए गए हमलों में कम से कम 60 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है. अफगानिस्तान और काबुल ब्लास्ट से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
अफगानिस्तान से अमेरिकी लोगों की वापसी के अभियान की निगरानी कर रहे जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने कहा कि इन हमलों के बाद भी अमेरिका अपने नागरिकों एवं अन्य को अफगानिस्तान से निकालना जारी रखेगा. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं और अफगानिस्तान से बाहर जाने के इच्छुक लोगों को लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल किए जा रहे हैं. करीब 5,000 लोग हवाई अड्डे पर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं.
काबुल हवाई अड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी के अभियान के बीच पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने हमले की आशंका जतायी थी और लोगों से हवाई अड्डे से दूर रहने की अपील की थी, लेकिन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान के क्रूर शासन की आशंका के चलते देश छोड़ने को आतुर लोगों ने इस परामर्श को नजरअंदाज किया. इस बारे में सतर्क किए जाने के कुछ ही घंटों बाद हमला हुआ.
यह भी पढ़ें-
Taliban on Kashmir: तालिबान का कश्मीर को लेकर पहला रिएक्शन, जानिए क्या बात कही है
India Corona Updates: लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज, 11 हजार एक्टिव भी बढ़े
काबुल में मारे गए सैनिकों के सम्मान में आधा झुका ध्वज- White House
व्हाइट हाउस ने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए सैनिकों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा. इस हमले करीब 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं.
Kabul Blast Live Updates: काबुल एयरपोर्ट पर फिर से शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाके के बाद हवाईअड्डे पर लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू हो गया है. दो आत्मघाती बम धमाकों के एक दिन बाद ही अफगानिस्तान से निकासी उड़ानें फिर से शुरू कर दी गई हैं.
Kabul Airport Blast: काबुल धमाके में 90 अफगानी नागरिकों की मौत
अफगानिस्तान के काबुल में एयरपोर्ट के बाहर एक के बाद एक तीन सीरियल धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें 90 लोग अफगान नागरिक हैं. वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोग इसमें घायल हैं. मरने वाले लोगों में अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के बाहर धमाकों में अमेरिका के 13 सैनिकों की भी मौत हुई है.
काबुल: धमाकों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत
काबुल में हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 150 लोग घायल हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में सेना की जरूरत के मुताबिक जवान भेजने के संकेत दिए हैं.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
अमेरिका के अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि हमले में नौसेना का एक चिकित्साकर्मी और 11 अमेरिकी नौसैनिक मारे गए हैं. एक और अमेरिकी सैन्यकर्मी ने बाद में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि हमले में 18 और सेवारत कर्मी घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.