पाकिस्तान का हैंडसम 'चायवाला' अरशद खान अब करते हैं ये काम, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video
नीली आंखों वाले पाकिस्तानी चायवाला अरशद खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपना खुद का कैफे का खोल लिया है, जिसे उन्होंने देसी लुक में सजाया है. लोग उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं.
आपको नीली आंखों वाला वो पाकिस्तानी 'चायवाला' शख्स अरशद खान याद है, जो अपनी गुड लुकिंग की वजह से रातोरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया था. उसकी नीली आंखों की वजह से वह दुनियाभर में पॉपुलर हो गया. क्या आप जानते है अब वह क्या कर रहा है? नहीं पता है! हम बताते हैं. अरशद खान ने इस्लामाबाद में अपना खुद का कैफे खोला है. अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साल 2016 में फोटोग्राफर जिया अली ने शेयर अरशद को स्पॉट किया था. इसके बाद अरशद को मॉडलिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है. अरशद के कैफे का नाम 'कैफे चायवाला रूफटॉप' है. अरशद ने एक इंटरव्यू में अपने कैफे का यूनीक नाम रखने और इसको कैसे पहचान मिलने की वजह बताई. उन्होंने कहा,"कई लोगों ने मुझसे नाम से 'चायवाला' हटाने के लिए कहा. हालांकि मैंने इसे नकार दिया क्योंकि यह मेरी पहचान है."
سوشل میڈیا سے شہرت پا کر ٹی وی ڈرامے میں کام کرنے والے ارشد خان المعروف 'چائے والا' نے اسلام آباد میں ماڈرن طرز کا چائے کا ڈھابہ کھول لیا ہے جہاں وہ خود بھی خاص مہمانوں کے لیے چائے بنائیں گے۔ دیکھیے حارث خالد کی اس ڈیجیٹل رپورٹ میں#Pakistan #Chaiwala #ArshadKhan pic.twitter.com/DomhlfUfAJ
— Urdu News (@UrduNewsCom) October 3, 2020
यूजर्स दे रहे हैं शुभकामनाएं
कैफे को एक ट्रेडिशनल टच दिया गया है. कैफे में अन्य चीजों के अलावा स्थानीय फर्नीचर, लोकप्रिय ट्रक कला और उर्दू स्क्रिप्ट शामिल हैं. अब वायरल हुए वीडियो में अरशद कहते हैं कि वह अपने कैफे और टेलीविजन शो के बीच वक्त को कैसे बांट रहा है. जबसे ये वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स अरशद को मुबारकबाद दे रहे हैं और उनके भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यहां पढ़िए लोगों के मैसेज-
So proud of you lad!! Well done!! May the force be with you!
— Saba Ajwad - I am Kashmir (@sabaajwad) October 3, 2020
Amazing, he has done well for himself!!
— HumaKhan (@drHumaKhan1) October 3, 2020
Splendid. This is what the media should do,making lives of common people better
— Sania Khan (@sania_akhan) October 4, 2020
Wow I am so happy for him.
— Javeria Siddique (@javerias) October 3, 2020
देसी लुक से सजाया गया
कैफे चायवाला रूफ टॉप को एकदम देसी लुक में बनाया गया है और इसमें देसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है. कैफे को पतंगों और पेंटिंग्स से सजाया गया है. अरशद खान ने उर्दू न्यूज को बताया, "हमने कैफे को डिजाइन करने के लिए ट्रक आर्टवर्क का इस्तेमाल किया है और देसी टेबल और कुर्सियां भी रखी हैं."